वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज दिपावली के अवसर पर भारत का सामना नीदरलैंड से होगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से मैच शुरू होगा, टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। दोनों टीमें लीग स्टेज का 45वां और आखिरी मैच खेलेंगी।
टीम इंडिया टूर्नामेंट में लगातार 8 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, टीम एक वर्ल्ड कप में पहली बार लगातार लगातार 9 मैच जीतना चाहेगी। दूसरी ओर नीदरलैंड आज का मैच जीतकर 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई होना चाहेगी।
मेजबान और टेबल टॉपर भारत टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है। टीम ने 8 के 8 मैच जीते और अब 9वें मैच में नीदरलैंड से भिड़ेगी। 16 पॉइंट्स के साथ टीम इंडिया तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, लेकिन नीदरलैंड 10वें नंबर पर है। डच टीम 8 में से 2 ही मैच जीत सकी, टीम के 4 ही पॉइंट्स हैं।
भारत और नीदरलैंड के बीच अब तक केवल दो ही वनडे खेले गए। दोनों बार भारत को ही जीत मिली और दोनों ही मुकाबले वर्ल्ड कप में ही खेले गए। 2003 में भारत 68 रन और 2011 में 5 विकेट से जीता था।
वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद टीम ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को भी हराया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तो टीम ने 243 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीता। आज का मैच जीतने पर टीम टूर्नामेंट में लगातार 9वां मैच जीतेगी और 18 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर ही रहेगी।
टीम इंडिया की बॉलिंग शानदार है। फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शानदार परफॉर्म किया है, तीनों ने मिलकर 41 विकेट लिए हैं। स्पिनर्स में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 26 विकेट लिए हैं। वहीं फील्डिंग में तो टीम ने अपना लोहा मनवा ही दिया है।
टीम के स्टार बैटर विराट कोहली टूर्नामेंट में टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 543 रन हैं। वहीं पेसर मोहम्मद शमी टॉप विकेट टेकर हैं, उनके नाम 16 विकेट हैं।
क्वालिफायर स्टेज के जरिए वर्ल्ड कप खेलने उतरे डच टीम ने टूर्नामेंट में 2 मैच जीते। टीम ने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर सभी को चौंकाया। हालांकि टीम अपना फॉर्म जारी नहीं रख सकी और उन्हें 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
नीदरलैंड फिलहाल पॉइंट्स टेबल 10वें नंबर पर है, आज का मैच जीतकर टीम 6 पॉइंट्स के साथ 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बना सकी। लेकिन मैच हारने पर टीम 2025 के ICC टूर्नामेंट में जगह नहीं बना पाएगी।सायब्रांड एंगलब्रेक्ट टूर्नामेंट में टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 255 रन हैं। वहीं बास डे लीडे टीम के टॉप विकेट टेकर हैं, उनके नाम 14 विकेट हैं। डे लीडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले डच गेंदबाज भी हैं, वह अपने ही पिता टिम डे लीडे की बराबरी पर है। आज मैच में एक भी विकेट लेने पर वह अपने पिता को भी पीछे छोड़ देंगे।
बेंगलुरु की पिच हमेशा से बैटिंग फ्रेंडली रही है। आज भी मैच में खूब रन बनते नजर आ सकते हैं। यहां इस वर्ल्ड कप का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक हुए 30 वनडे में 15 मुकाबले चेज करने वाली टीमों ने जीते। 12 में पहले बैटिंग करने वाली टीमों को भी जीत मिली, एक मैच टाई रहा, जबकि 2 मैच बेनतीजा भी रहे।
यहां का हाईएस्ट स्कोर 401 है, जो न्यूजीलैंड ने इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। लोवेस्ट स्कोर 156 रन है, जो इंग्लैंड ने इसी टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
बेंगलुरु में आज बादल भी रहेंगे। बारिश की 3% तक आशंका है। टेम्परेचर 16 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव/आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज/शार्दूल ठाकुर।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वेज्ली बारेसी, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, लॉगन वान बीक, रूलोफ वान डर मेर्व, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।