आज मशहूर अदाकारा महिमा चौधरी का बर्थडे है , ‘परदेस’ से स्टार बन गईं थी चौधरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थी. साल 1997 में उन्होंने सुभाष घई की फिल्म परदेस (Pardes) से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपॉडिट शाहरुख खान थे. ये फिल्म सुपरहिट फिल्म साबित हुई जिससे बॉलीवुड में आते ही उनके करियर को पंख लग गए. लेकिन महिमा चौधरी के एक आरोप ने सबको हैरान कर दिया था. जिस डायरेक्टर की फिल्म से उन्होंने ये मुकाम हासिल किया, महिमा उन्ही पर साजिश रचने का आरोप लगा चुकी हैं.

महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर को पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में हुआ. उन्होंने यहा कि डाउन हिल स्कूल से पढाई की इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई लोरेंटो स्कूल से की. महिमा को शुरू से ही फिल्मों का शौक था. साल 1990 में उन्होने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की ओर रुख कर लिया. इस दौरान उन्होंने शाहरुख ऐश्वर्या के साथ पेप्सी का एड भी किया.

महिमा के फिल्मों में आने कहानी भी दिलचस्प हैं. महिमा उन दिनों वीजे का काम कर रही थी. इधर मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई को अपनी फिल्म परदेस के लिए नए चेहरे की तलाश थी. सुभाष 3000 से ज्यादा लड़कियों का ऑडिशन ले चुके थे. लेकिन जब महिमा उनके सामने आईं तो उन्होंने फैसला कर लिया कि वो ही इस फिल्म की हीरोइन होंगी. महिमा का असली नाम ऋतु चौधरी था, जिसे सुभाष घई ने बदल दिया. महिमा को इस फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
इस फिल्म के बाद महिमा के पास फिल्मों की लाइन लग गई. उन्होंने ‘दाग द फायर’, ‘धड़कन’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘दिल है तुम्हारा’ और ‘बागवान’ जैसी फिल्में की, लेकिन साल 2008 के बाद वो अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं. एक लंबे अर्से के बाद साल 2016 में वो एक बार फिर बंगाली फिल्म ‘चॉकलेट’ में दिखाई दी.

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में महिमा ने डायरेक्टर सुभाष घई पर बड़ा आरोप लगाकर सबको हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि सुभाष घई ने उनके खिलाफ साजिश रची, जिसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया. ऐसे में सिर्फ चार लोग थे जो उनके साथ खड़े थे. इनके नाम हैं सलमान खान, संजय दत्त