आज ऋषि कपूर की डेथ अनिवर्सरी है , बेस्ट कलाकारों में से एक थे ऋषि जी

आज ऋषि कपूर की डेथ अनिवर्सरी है , बेस्ट कलाकारों में से एक थे ऋषि जी

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की पुण्यतिथि 30 अप्रैल को होती है। वह बॉलीवुड के शानदार और वरिष्ठ कलाकारों में से एक थे। ऋषि कपूर बेहतरीन अभिनय के अलावा अपनी जिंदादिली के लिए भी जाने जाते थे। यही वजह थी कि ऋषि कपूर के चाहने वाले केवल भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी मौजूद थे। उनकी खास दोस्तों में से एक पाकिस्तान सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री जेबा बख्तियार भी थी।

जेबा बख्तियार और ऋषि कपूर ने साल 1991 में आई फिल्म ‘हिना’ में साथ काम किया था। उनकी मौत के बाद जेबा बख्तियार ने दिग्गज अभिनेता के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया था। अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय से बातचीत में जेबा ने ऋषि कपूर से जुड़ी ढेर सारी यादों को साझा किया था। जेबा बख्तियार ने कहा था, ‘यह काफी हैरान था क्योंकि ऋषि कपूर के निधन से दो दिन पहले ही मैं रणधीर कपूर से बात कर रही थी और उन्होंने बताया था कि ऋषि अब बेहतर हो रहे हैं’।
जेबा बख्तियार ने आगे कहा था, ‘मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे ऋषि कपूर के साथ काम करने का मौका मिला था। एक हीरो के तौर पर मैं उन्हें और उनके काम को बहुत पसंद करती थी। उनके साथ काम करना शानदार अनुभव रहा था। वह अपनी परफॉर्मेंस के साथ कभी भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करते थे, इसलिए उनके साथ काम करना सीखने जैसा था। हिना में काम करने के बाद से मैं लगातार उनके टच में थी। हम तब भी बात करते थे जब मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे।

पाकिस्तानी अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मैं उन्हें जन्मदिन और दिवाली की बधाई देने के लिए लैंडलाइन पर कॉल करती थी। फिर मोबाइल फोन आ गए और हम लोग व्हॉट्सऐप के जरिए एक दूसरे से जुड़ गए। जब भी रणबीर कपूर की कोई फिल्म रिलीज होती थी वह हमेशा मुझे मैसेज करते थे और फिल्म देखने को कहते थे। हालांकि मैं उनसे करीब 10 साल पहले मिली थी जब मैं भारत आई थी’।
बता दें कि ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को मुंबई के एनएच रिलांयस अस्पताल में हुआ था, जहां उन्हें तबीयत बिगड़ने पर भर्ती करवाया गया था। ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर डायग्नोस हुआ था, जिसके इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गये थे। 2019 के सितंबर महीने में उनकी वापसी हुई थी। फरवरी में ऋषि दिल्ली एक फिल्म की शूटिंग करने गए थे। उस दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।