वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी रविवार 22 अक्टूबर को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।
2019 में टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन की करीबी हार की वजह से टीम बाहर हो गई।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 116 वनडे खेले गए हैं। भारत ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते। 7 मैच बेनतीजा रहे। वहीं एक मैच टाई भी हुआ।
वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 9 मैच हुए। 5 में न्यूजीलैंड, जबकि 3 में भारत को जीत मिली। एक मुकाबला 2019 में बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। यहां तक 2019 में पिछला मुकाबला न्यूजीलैंड ने ही जीता था।
भारत वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से आखिरी बार साल 2003 में जीता था। उसके बाद दोनों टीमों का मुकाबला सीधे 2019 वर्ल्ड कप में हुआ, जहां एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा, और सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार मिली। यानी टीम इंडिया को टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 सालों से जीत का इंतजार है।
भारत : पिछले 5 वनडे में से 4 में जीत मिली। महज एक मैच में हार का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड : पिछले 5 में से सभी मैच जीती। यहां तक की टीम पिछले छह मैच से लगातार जीती है।
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में पांचवां मैच रहेगा। भारत और न्यूजीलैंड को शुरुआती चारों मैचों में जीत मिली है, और दोनों पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पोजीशन पर बरकरार हैं। दोनों टीमों के 8-8 पॉइंट्स हैं, लेकिन न्यूजीलैंड बेहतर रनरेट के कारण पहले स्थान पर है
इस वर्ल्ड कप भारत से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक भी है। वहीं गेंदबाजी में पेसर जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट झटके है।
न्यूजीलैंड की ओर से टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर डेवोन कॉन्वे हैं। उन्होंने एक सेंचुरी लगाई है। बॉलिंग में मिचेल सैंटनर टॉप विकेटटेकर है, उन्होंने चार मैचों में 11 विकेट लिए हैं
भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आज नहीं खेलेंगे। हार्दिक 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ बॉलिंग करते हुए इंजर्ड हो गए थे। अपने स्पेल के पहले ओवर में तीसरी गेंद फेंकने के बाद उनकी एंकल मुड़ गई थी। मैच के बीच ही उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। स्कैन रिपोर्ट आने के बाद साफ हुआ कि उनकी इंजरी गंभीर नहीं है। पूरी खबर…हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है। इस मैदान पर अब तक 7 वनडे खेले गए हैं। पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं।
धर्मशाला का शनिवार को मौसम साफ नहीं रहेगा। बदल छाए रहेंगे और काफी ठंड भी रहेगी । बारिश की 42% आशंका है। तापमान 18 से 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।