भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है, यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है, तो तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी।
भारत के जीतने की संभावनाएं भी ज्यादा हैं, क्योंकि विशाखापट्टनम के आंकड़े भी भारत के पक्ष में हैं। यहां भारतीय टीम पिछले 10 साल से वनडे मैच नहीं हारी है। इतना ही नहीं, इस मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा खूब रन बनाते हैं।
कंगारुओं के खिलाफ पहले वनडे में कप्तानी करते नजर आएंगे रोहित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कप्तानी करते नजर आएंगे। वे पहले मुकाबले में उपलब्ध नहीं थे और हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी की थी। रोहित को दिसंबर 2021 में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था।
भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं शमी मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ सकते हैं। अभी दोनों के नाम कंगारुओं के 32-32 विकेट हैं।
घर में ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा मैच जीत सकता है भारत भारतीय पिचों पर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 30-30 मैच जीते हैं। यह मैच जीतकर भारत अपनी घरेलू पिच पर कंगारुओं से आगे निकल सकता है। ओवर ऑल हेड टु हेड और ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भी ऑस्ट्रेलिया ने हमसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं।
वेदर रिपोर्ट- बादल रहेंगे लेकिन बारिश नही होगी
विशाखापट्टनम में कल यानी 18 मार्च को बारिश हुई थी, लेकिन अब मौसम साफ है। आज बादल छाए रहने का अनुमान है लेकिन बारिश नहीं होने की उम्मीद नहीं है। हवा की गति 12-14 किमी/घंटा रहेगी। तापमान 23 डिग्री से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
रविवार को बारिश की प्रबल आशंका है। ऐसे में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के रोमांच पर बारिश खलल डाल सकती है। यहां बारिश की 80 फीसदी आशंका है। वहीं, तेज हवाएं और आंधी भी आ सकती हैं।
डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन इसने पिच स्पिनर्स को भी हेल्प करती है। इस मैदान पर अब तक 9 वनडे मैचों में 6 बार सभी पारियों 250 के पार का स्कोर बना।
टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुन सकती है। यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं, जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी दूसरे वनडे से वापसी कर सकते हैं। वार्नर चोट और केरी बीमारी के कारण पहला मैच नहीं खेल सके थे।
पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, शार्दूल ठाकुर/वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और सीन एबॉट।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम में शामिल हो गए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स चोट की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह RCB ने ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया है। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने अपनी वेबसाइट पर यह घोषणा की
विमेंस प्रीमियर लीग में शनिवार के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु ने 15.3 ओवर में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली।