आज सीएम योगी अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण करेंगे,

सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर के 93वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को अयोध्या के सरयू तट पर नवनिर्मित चौक व उद्यान के लोकार्पण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। लता चौक व उद्यान का लोकार्पण केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संयुक्त रूप से करेंगे। इस अनावरण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रिकार्डेड वीडियो संदेश प्रसारित किया जाएगा।
आयोजन के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार अनावरण व समारोह को दो अलग-अलग भागों में बांटा गया है। पूर्वाह्न साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री योगी व केन्द्रीय पर्यटन मंत्री रेड्डी का हेलीकाप्टर रामकथा पार्क के निकट अस्थाई हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से निकलकर वह पूर्वाह्न 10.50 बजे सीधे स्मृति स्थल पर पहुंच कर लता मंगेशकर चौक व उद्यान का लोकार्पण करेंगे। पुन: पूर्वाह्न 11 बजे वीवीआईपी रामकथा पार्क लौटेंगे। यहां से राज्य ललित कला अकादमी की ओर से लता जी के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। यहां से लौटकर 11.07 बजे लता जी के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित करेंगे। पुन: अतिथियों का स्वागत होगा। 11.14 बजे प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का स्वागत उदबोधन होगा।
शास्त्रीय गायिका सावनी रवीन्द्र की ओर से लता जी के गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। करीब 12 मिनट की इस सांस्कृतिक प्रस्तुति के बाद सांसद लल्लू सिंह का स्वागत उदबोधन किया जाएगा। इसी कड़ी में भारत रत्न लता जी के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर की ओर से आभार ज्ञापन होगा। इसके बाद लता मंगेशकर चौक के निर्माण को लेकर एडीए की ओर से तीन मिनट के लघु वीडियो का प्रदर्शन किया जाएगा। तदुपरांत मुख्यमंत्री योगी संस्कृति विभाग की ओर से प्रकाशित ग्लोबल साइक्लोपीडिया आफ रामायण के दस पुस्तकों व अयोध्या विशेषांक का विमोचन किया जाएगा।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज का सम्बोधन होगा। 11.53 बजे पर्यटन मंत्री रेड्डी अपने उदगार व्यक्त करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी समारोह को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम के अंत में मध्याह्न 12.19 बजे से 12.25 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो संदेश प्रसारित किया जाएगा। डीएम ने बताया कि सायंकालीन बेला में भी स्वराजंलि का कार्यक्रम होगा जिसमें शास्त्रीय गायिका सावनी रवीन्द्र अपनी प्रस्तुतियां देंगी।