आज महाराष्ट्र को लेकर अमित शाह उठाएंगे ये बड़ा कदम

महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आए लगभग एक महीने का समय हो गया है, लेकिन अभी तक किसी भी दल ने सरकार का गठन नहीं किया है। यहां पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जा चुका है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा की थी, जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद ही इस प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। अब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन से संबंधित रिपोर्ट आज राज्यसभा में पेश करेंगे।अभी भी महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच संस्पेंस बना हुआ है। मुख्यमंत्री पद को लेकर तीनों ही दलों में सहमति बनने के बाद भी सरकार का गठन नहीं हो सका है। बताया जा रहा है सरकार गठन को लेकर सबसे बड़ी समस्या पार्टियों की विचारधारा बनी हुई है। इस मामले में कांग्रेस एनसीपी प्रमुख शरद पवार से शिवसेना को लेकर गारंटी चाहती है।