इन बीमारियों में राहत पाने के लिए सेवन करें अनार, जानें फायदे

अनार हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके छोटे-छोटे दानों में रस भरा होता है। इसके बीज और छिलके में भी कई गुण होते हैं। अनार का सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों में बचाव होता है।

-इसके 7-9 पत्तों को पीस कर एक टिकिया बना लें। इसे गर्म घी में भून कर बांधने से बवासीर के मस्सों में लाभ होगा।

-अनार के 10 ग्राम ताजा पत्तों को 100 ग्राम पानी में पीस-छानकर सुबह-शाम पीने से धडक़न अनि यंत्रित होने की समस्या में लाभ होता है। हृदय रोगो में फायदा होगा।

-अनार के जूस से पीने से ब्लड प्रेशर का स्तर कम होता है। इस वजह से हार्टअटैक, स्ट्रोक और गुर्दे की बीमारियों का खतरा कम होता है।

-दस्त होने पर अनार के चारों ओर मिट्टी का लेप करें और भून लें। भूनने के बाद दाने निका लकर रस निकालें। इसमें शहद मिलाकर पीने से लाभ मिलेगा।