बिहार के लोगों को लेकर हाल ही में विवादास्पद बयान देने वाले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने अब बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली पर निशाना साधा है। इसकी वजह सौरव द्वारा गत शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अपने घर रात्रिभोज पर आमंत्रित किया जाना है। प्रदेश के हुगली जिले की बलागढ़ सीट से विधायक ब्यापारी ने कहा- ‘सौरव ने एक चरम बंगाली, बांग्ला भाषा, साहित्य व संस्कृति विरोधी और बंगाल को बांटने की साजिश रचने वाले व्यक्ति को अपने घर में बुलाकर उसकी खातिरदारी की है। यह देखकर मुझे सौरव पर नहीं बल्कि उन्हें बंगाल का आइकन मानने वालों पर दया आ रही है।
टीएमसी के विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने कहा-‘सौरव को लेकर मेरे मन में कभी उन्माद नहीं रहा। वह बल्ले से गेंद को अच्छे से मारते थे, लेकिन उससे देश, जाति व लोगों का कोई भला नहीं हुआ। उन्होंने उससे बस करोड़ों रुपये कमाए हैं। सौरव को दरअसल जरुरत से ज्यादा प्यार मिल गया है।’ आपको बता दें कि इससे पहले ब्यापारी ने बंगाल में रह रहे बिहार के लोगों पर तंज कसते हुए ‘एक बिहारी सौ बीमारी’ कहा था। तृणमूल विधायक ने कहा था कि बंगाल को पूरी तरह बीमारी मुक्त होना चाहिए। ब्यापारी उस वक्त भी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा था कि बंगाल में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की ओर से उन्हें पार्टी में शामिल होने के एवज में पद्मश्री देने का प्रलोभन दिया गया था।
आपको बता दें कि शुक्रवार को शाह जब रात्रिभोज करने सौरव के घर आए थे तो उनके साथ बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी, भाजपा की बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजुमदार, पार्टी के राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता और आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय भी मौजूद थे। शाह के साथ बंगाल भाजपा के शीर्ष नेताओं के सौरव के घर आने के कारण कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।