जिंदगी से तंग आकर रेलवे पटरी पर लेट गया शख्स , फिर ऐसे बच गई जान

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें अपने जीवन से तंग आकर एक युवक ट्रेन ट्रैक पर लेट जाता है. ऐसे में मौका रहते महिला कॉन्स्टेबल युवक की जान बचा लेती है.

यह घटना पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर स्टेशन की बताई जा रही है. RPF INDIA के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स पहले प्लेटफॉर्म पर खड़ा होकर पहले इधर-उधर देखता है. आसापस देखता है कि कहीं कोई है तो नहीं. जब उसे लगता है कि अब उसे कोई नहीं देख रहा है तो वह रेलवे पटरी पर उतर जाता है. वह ट्रैक पर अपना सिर रख देता है. एक महिला कॉन्स्टेबल की नजर ट्रैक पर सिर रखकर युवक पर पड़ जाती है. वह बिना वक्त बर्बाद किए ट्रैक पर उतर जाती हैं. वह शख्स की जान बचाने लगती हैं. इस बीच पटरी पर महिला कांस्टेबल और युवक को देखकर कुछ और लोग भी वहां पहुंच जाते हैं. इस सबकी मदद से युवक को पटरी से प्लेटफॉर्म पर लाया जाता है.

RPF INDIA ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शेयर करते हुए जानकारी दी कि जान बचाने वाली महिला नाम सुमति है. उन्होंने ट्रेन आने से पहले युवक को बाहर निकाल लिया. इस वीडियो पर कुछ लोगों ने महिला कांस्टेबल की तारीफ कर कहा कि उन्हें अवार्ड मिलना चाहिए क्योकिं उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर युवक की जान बचाई है. कुछ यूज़र्स ने कहा कि ऐसी महिला कांस्टेबल हर जगह होनी चाहिए. अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.