टाइगर-3 इस साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है

सलमान खान की 12 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म टाइगर-3 इस साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। फिल्म की कमायबी पर सलमान खान ने एक कॉन्फ्रेंस रखी थी, जिसमें उन्होंने एक बड़ी जानकारी दी है। सलमान ने बताया है कि वो जल्द ही शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है और वो जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट करेंगे। अगर ये खबर कन्फर्म होती है तो दोनों 1995 की फिल्म करण-अर्जुन के 28 साल बाद किसी बड़ी फिल्म में बतौर लीड हीरो हिस्सा बनेंगे।
ये खबर उनके फैंस के लिए काफी खास है, क्योंकि जब भी शाहरुख और सलमान साथ नजर आए हैं तो बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड टूटे हैं। इसी साल दोनों एक-दूसरे की फिल्मों पठान और टाइगर-3 में कैमियो कर चुके हैं, जो दोनों ही ब्लॉकबस्टर रही हैं। ऐसे में दोनों को एक ही फिल्म में लीडिंग हीरो के रूप में देखना बेहद खास होगा। दोनों अब तक कुल 8 फिल्मों में साथ दिखे हैं, जिनमें से करण-अर्जुन और हम तुम्हारे हैं सनम के अलावा सभी फिल्मों में दोनों के कैमियो रहे हैं। सलमान और शाहरुख साल 2003 की फिल्म कल हो न हो में भी साथ नजर आने वाले थे, हालांकि सलमान ने वो फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। इसके बाद से ही दोनों अपने झगड़ों के चलते सुर्खियों में रहे थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने बताया है कि वो जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म करने वाले हैं। उन्हें शाहरुख के साथ एक फिल्म का ऑफर मिला है। जल्द ही उस पर काम शुरू होगा। सलमान ने कहा है कि जैसे ही सब फाइनल होगा, वो खुद इसकी अनाउंसमेंट करेंग
साल 1995 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म करण-अर्जुन में शाहरुख खान और सलमान खान पहली बार साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों 1997 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कुछ कुछ होता है में साथ दिखे थे। हालांकि फिल्म में सलमान खान का कैमियो था। इसके 5 साल बाद दोनों हम तुम्हारे हैं सनम में नजर आए थे। फिल्म में वैसे तो सलमान खान का एक्सटेंडेड कैमियो था, लेकिन दोनों को बराबर स्क्रीनटाइम मिला था। 2002 की फिल्म हम तुम्हारें हैं सनम के बाद से ही सलमान और शाहरुख सिर्फ एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो करते दिखे हैं।
1993 की फिल्म बाजीगर शाहरुख खान के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी। हालांकि इस फिल्म में सबसे पहले सलमान खान को कास्ट किया जा रहा था। सलमान खान नेगेटिव रोल प्ले नहीं करना चाहते थे, तो उन्होंने फिल्म ठुकरा दी। उनके बाद फिल्म अक्षय को मिली और अक्षय ने भी इसे रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद फिल्म में शाहरुख खान को कास्ट किया गया था।
2002 में रिलीज हुई फिल्म जोश में डायरेक्टर मंसूर खान, सलमान खान को कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने सलमान को ये फिल्म ऑफर भी की थी, लेकिन जब सलमान को पता चला कि ऐश्वर्या उनकी बहन का रोल प्ले करने वाली हैं, तो उन्होंने फिल्म ठुकरा दी, क्योंकि उस समय दोनों रिलेशनशिप में थे। सलमान की जगह फिर शाहरुख ने फिल्म में मैक्स का रोल प्ले किया था।साल 2007 की फिल्म चक दे इंडिया में सलमान खान को कास्ट किया गया था। हालांकि उनके और डायरेक्टर शिमित अमीन के बीच क्रिएटिव डिफरेंस आ गए और सलमान ने फिल्म छोड़ दी। उनके बाद ये फिल्म शाहरुख खान को मिली। ये साल 2007 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म थी।
2003 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कल हो न हो में सलमान खान और शाहरुख खान साथ नजर आ सकते थे। फिल्म में शाहरुख खान की कास्टिंग होने के बाद करण जौहर ने सलमान खान को फिल्म में रोहित का रोल ऑफर किया था। सलमान खान उस समय सेकेंड लीड रोल नहीं करना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने वो फिल्म ठुकरा दी थी। सलमान की जगह फिल्म में सैफ अली खान को ये रोल दिया गया था।
फिल्म हम दिल दे चुके समन की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय में नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों रिलेशनशिप में आ गए। सलमान, ऐश्वर्या के लिए इस कदर पजेसिव थे कि वो अक्सर उनकी फिल्मों के सेट पर बिना बताए पहुंच जाया करते थे। साल 2003 की फिल्म चलते-चलते को शाहरुख खान, जूही चावला और अजीज मिर्जा ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। शाहरुख ने फिल्म में ऐश्वर्या राय को अपने साथ लीड रोल में कास्ट किया था। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी। उस समय ऐश्वर्या राय, सलमान को डेट कर रही थीं, जो एक दिन अचानक सेट पर पहुंचकर हंगामा करने लगे।
जब शाहरुख खान ने सलमान को समझाने की कोशिश की तो वो उनसे भी लड़ पड़े। झगड़ा इतना बढ़ गया कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अजीज मिर्जा को शूटिंग बंद करनी पड़ी। आखिरकार शाहरुख ने शूटिंग बार-बार रोकने के डर से ऐश्वर्या राय को फिल्म से निकाल दिया और उनकी जगह रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया। उस समय शाहरुख और सलमान के गिले-शिकवे तो दूर हो गए, लेकिन ऐश्वर्या ने फिल्म से निकाले जाने के बाद शाहरुख से दोस्ती खत्म ली। कुछ समय बाद शाहरुख-सलमान साथ में 2004 में हुई फराह खान की शादी में पहुंचे थे।
फिल्म मैंने प्यार क्यों किया के बाद सलमान खान और कटरीना ने डेट करना शुरू कर दिया। साल 2008 में कटरीना कैफ ने अपनी बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स को इनवाइट किया था। पार्टी में अचानक शाहरुख और सलमान के बीच बहस होने लगी। बहस इतनी बढ़ गई कि किंग खान ने सलमान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या पर कमेंट कर दिया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। उस समय गौरी खान ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया था। इसके बाद से ही दोनों का झगड़ा काफी चर्चा में रहा था। 2008 में हुए झगड़े के सालों बाद तक दोनों के बीच बातचीत पूरी तरह बंद रही। हालांकि समय के साथ अब दोनों आपसी रंजिश भुला चुके हैं।
साल 1998 में शाहरुख खान को दिल तो पागल है के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख खान ने अपनी फिल्म से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया कहा। इसके बाद उन्होंने कहा, सबको शुक्रिया कहने के बाद मैं अपने एक बेहद क्लोज फ्रैंड की बात करना चाहूंगा, जो हमेशा कहता है कि शाहरुख तुझे हमेशा अवॉर्ड मिलता है, मुझे नहीं मिलता। अब मैं उस जेंटलमैन (सलमान खान) को स्टेज पर बुलाना चाहूंगा, जो मेरे लिए सबको शुक्रिया कहेगा। ये कहते ही शाहरुख ने सलमान को स्टेज पर बुलाया और उन्हें अपना अवॉर्ड दे दिया। अवॉर्ड पाकर सलमान ने कहा, इस अवॉर्ड के लिए शुक्रिया शाहरुख, आई लव यू।
12 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म टाइगर-3 में भी शाहरुख और सलमान साथ नजर आए हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान ने पठान बनकर कैमियो किया था। दरअसल, फिल्म एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3, यशराज प्रोडक्शन के स्पाई यूनिवर्स की फ्रैंचाइजी हैं। फिल्म टाइगर 3 में पठान के शाहरुख के साथ-साथ वॉर के कबीर उर्फ ऋतिक रोशन भी दिखे हैं। इससे पहले जवान में भी टाइगर उर्फ सलमान खान का कैमियो था। इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म वॉर 2 में भी सलमान, शाहरुख का कैमियो होगा।
यशराज प्रोडक्शन जल्द ही शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर वर्सेस पठान लेकर आने वाला है। ये यशराज प्रोडक्शन के स्पाई यूनिवर्स की 7वीं फिल्म होगी, जिसमें शाहरुख और सलमान साथ दिखेंगे। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।
कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, मैं सूरज जी (सूरज बड़जात्या) की फिल्म कर रहा हूं। मैं जल्द ही उस पर काम शुरू करूंगा। हमारी फैमिली अब बहुत बड़ी-बड़ी होती हैं, खासकर जॉइंट फैमिलीज। मेरी खुद की फैमिली में 60-70 लोग हैं। हमसे भी बहुत बड़ी-बड़ी फैमिलीज होती हैं। वो एक साथ जाकर फिल्में देखती हैं और ये काम एक ही आदमी कर सकता है जो है सूरज बड़जात्या। बाकी की फिल्मों में 10- 15 लोग चले जाएंगे, लेकिन सूरज बड़जात्या साहब की जो फिल्म है वो मिनिमम 25-30 लोग एक परिवार के देखते हैं। इसलिए मुझे भी उनका जॉनर पसंद है।
कटरीना पर बात करते हुए उन्होंने कहा, वो मेहनती लड़की है। जब से आई है बहुत मेहनत की है उसने। वो जिस भी मुकाम पर आई है उसके लिए उसने बहुत कड़ी मेहनत की है। उसे एक वर्ड भी हिंदी में नहीं आता था, लेकिन आज वो फ्लूएंटली हिंदी बोल लेती है। मुझे याद है कि वो डांस में कमजोर थी, लेकिन आज इस इंडस्ट्री में वो सबसे बेहतरीन डांसर है। बॉडी पर, डायलॉग पर बहुत मेहनत करती है, परफॉर्मेंस पर बहुत मेहनत करती है, तलफ्फुज पर बहुत मेहनत करती है। इस इंडस्ट्री में मैं जिन भी एक्ट्रेस से मिला हूं वो उनमें से सबसे मेहनती लड़की है।
जब सलमान से पूछा गया कि फिल्म टाइगर 3 में उनका इमरान के साथ बेस्ट मूमेंट क्या था, तो उन्होंने कह, मुझे हमेशा से इमरान पसंद थे। इस फिल्म में मेरे लिए इमरान के सबसे अच्छे मूमेंट वो थे कि उन्हें इस फिल्म में किस करने का चांस नहीं मिला (हंसते हुए)। एक एक्टर के रूप में वो बहुत इफेक्टिव हैं। इस उम्र में टाइगर की बराबरी करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन उन्होंने वो काम बहुत आसानी से बहुत कामयाबी के साथ किया।
बता दें कि फिल्म टाइगर- 3 यशराज प्रोडक्शन के स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है। 12 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 422 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ ये साल 2023 की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।