भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T-20 मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुक्रवार से पेटीएम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन

रायपुर में 1 दिसंबर को खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T-20 मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुक्रवार से पेटीएम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ही बुक हो रही है। सुबह से ही लोगों ने पेटीएम इनसाइडर पर टिकट बुक करने का प्रयास किया। 3500, 4000 और 5000 की टिकटों का सेक्शन ही उपलब्ध रहा। बाकि स्टैंड्स को ब्लॉक रखा गया । पहले दिन स्टूडेंट्स को टिकट नहीं मिल पाई।
मैच की टिकटों की स्टूडेंट कैटेगरी को एक दो दिन बाद शुरू किया जा सकता है। मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। टिकट के दामों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। रायपुर में होने वाले T-20 मैच को देखने के लिए दर्शकों को कम से कम साढ़े तीन हजार रुपए देने होंगे। स्टूडेंट्स को प्रूफ देने पर टिकट एक हजार रुपए में मिलेगी। महंगे टिकट ने क्रिकेट प्रेमियों का टेंशन जरा बढ़ा दिया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह से दैनिक भास्कर ने महंगी टिकट को लेकर सवाल किया। जुबिन ने दावा किया कि रायपुर में क्रिकेट का आयोजन तिरुवनंतपुरम या गुवाहाटी जैसे शहरों से महंगा होता है। रायपुर का स्टेडियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है लिहाजा यहां आयोजन से जुड़े खर्च ज्यादा हैं।
उन्होंने बताया कि जो काम गुवाहाटी के स्टेडियम में 200 गॉड्स कर सकते हैं, रायपुर के स्टेडियम में 1300 गॉड्स लगाने पड़ते हैं । लॉजिस्टिक, सिक्योरिटी बहुत सी चीजें हैं, जिनमें यहां खर्च अधिक होता है। बड़े शहरों में होने वाले मैच के टिकट्स की तुलना में रायपुर में तय किए गए दाम कम ही हैं।
जुबिन के मुताबिक बाकी की कैटेगरी में जो टिकट हैं जैसे सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम स्टैंड और कॉर्पोरेट बॉक्स इनमें खाने-पीने की व्यवस्था भी दी जाएगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T-20 सीरीज खेली जा रही है। इसके आगामी मैच तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी जैसे शहरों में भी हैं। ये टिकट भी ऑनलाइन मिल रहे हैं। बुक माई शो काे जांचा गया तो पता चला कि 28 नवंबर को गुवाहाटी में होने वाले मैच के टिकट के दाम 500 रुपए से शुरू हो रहे हैं। वहीं,
जनवरी 2023 में रायपुर के स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच हुआ था। ये BCCI की ओर से पहला मैच था जो छत्तीसगढ़ में हुआ। इस मैच के टिकट 500, 1000, 1250 और 1500 रुपए में मिल गए थे। उस मैच में सिल्वर टिकट 5 हजार की, गोल्ड टिकट 6 हजार और प्लैटिनम 7 हजार पांच सौ रुपए में मिले थे, जबकि कॉर्पोरेट टिकट का दाम 10 हजार रुपए था।
छत्तीसगढ़ के किसी भी शहर या भारत के किसी भी शहर से ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद रायपुर आकर काउंटर से टिकट की हार्ड कॉपी लेना जरूरी होगा। क्रिकेट फैंस के लिए रायपुर के इंडोर स्टेडियम में इसके लिए 6 काउंटर बनाए जा रहे हैं। डिजिटल पेमेंट करने के बाद पेमेंट का स्क्रीनशॉट या डिजिटल पेमेंट रिसिप्ट को इस काउंटर पर दिखाना होगा ।
यहां लोगों को टिकट की हार्ड कॉपी दी जाएगी। इस हार्ड कॉपी के जरिए ही रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में मैच देखा जा सकेगा। माना जा रहा है कि इस वजह से शहर के बीचों बीच हजारों लोगों की भीड़ पहुंचेगी। दूसरे शहरों से मैच देखने आने वालों के लिए टिकट की हार्ड कॉपी लेकर फिर स्टेडियम पहुंचना मुश्किल बढ़ाने वाला है।
रायपुर में होने जा रहे मैच में बड़े स्टार क्रिकेटर नहीं दिखेंगे। BCCI ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज के लिए टीम की जो घोषणा की है, उसमें भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। ऋतुराज गायकवाड को उप कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार रायपुर में क्रिकेट खेलते दिखेंगे।