तीन दिवसीय ‘उत्कर्ष कार्यक्रम शुरू हुआ लखनऊ के बीबीडी यूनिवर्सिटी में, फाइन आर्ट्स समेत साइंस एक्सपो में स्टूडेंट्स ने दिखाए टैलेंट

लखनऊ के बीबीडी यूनिवर्सिटी में मंगलवार को 3 दिवसीय एनुअल फेस्ट ‘उत्कर्ष’ की शुरुआत हुई। ‘गो ग्रीन वर्ल्ड’ की थीम पर हो रहे फेस्ट का शुभारंभ राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव, सुधीर गर्ग ने किया।
इस दौरान बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के चीफ इग्जेक्यटिव आरके अग्रवाल, वीसी डॉ. एके मित्तल, उत्कर्ष के मुख्य संयोजक डॉ. एसएम के रिजवी समेत तमाम डीन और फैकल्टी मौजूद रहे। उत्कर्ष में बीबीडी के अलावा लखनऊ की कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बच्चे अपना टैलेंट दिखाया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद बीबीडी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फोक डांस परफॉरमेंस दी। बीबीडी आईटीएम के छात्रों द्वारा इंस्ट्रूमेंटल फ्यूजन की शानदार परफॉरमेंस भी हुई। जिसकी तारीफ हॉल में बैठे सभी लोगों ने करी। साथ ही दिन भर पूरे कैम्पस में इनफॉर्मल इवेंट्स, फाइन आर्ट्स एग्जिबिशन,रोबोट गेम्स और अन्य कल्चरल इवेंट्स में स्टूडेंट्स ने अपना हुनर दिखाया।
इस दौरान, बीबीडी ग्रुप की वाइस प्रेसीडेंट, देवांशी दास ने स्पोर्ट्स मीट, साइंस एक्सपो और ग्रीन एक्सपो का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी एक्सपो में छात्रो द्वारा बनाये गये मॉडलों को देखा और काफी तारीफ की। शाम होते ही फूड कोर्ट में स्टूडेंट्स और फैकल्टी ने काफी मजे किए। इस दौरान स्टूडेंट्स द्वारा किए गए रैम्प वॉक की सभी ने तारीफ की। साथ ही बाकी स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स इवेंट्स और दूसरे इवेंट्स के अगले राउन्ड की तैयारियों में लग गए।