ताइवान ने एक बार फिर कहा है कि चीन के तीन जंगी विमान उसके हवाई क्षेत्र में घुसे हैं। यह एक माह में चीन द्वारा की गई छठी घुसपैठ है। इस कदम की प्रतिक्रिया में ताइवान ने भी विमान भैजे, रेडियो चेतावनी दी और तीनों विमानों को ट्रैक करने के लिए वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की तैनाती भी की। प्रतिक्रिया में ताइवान ने भी विमान भेजे, रेडियो चेतावनी देकर कार्रवाई की
ताइवान के अधिकारियों ने बताया कि देश के वायु क्षेत्र में प्रवेश करने वाले तीन विमानों में एक चीनी शानक्सी वाई-8 युद्धक विमान और दो शेनयांग जे-16 लड़ाकू विमान शामिल हैं। बता दें कि चीन और ताइवान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। ताइवान पर कब्जे की नीयत से चीन उसकी हवाई सीमा में लगातार लड़ाकू विमान भेज रहा है।
3 अक्टूबर को, ताइपे ने यह भी बताया था कि कम से कम 58 चीनी युद्धक विमानों ने केवल दो दिनों में उसकी हवाई रक्षा सीमा में प्रवेश किया है। ताइवान पिछले कुछ दिनों में चीन द्वारा की गई सबसे बड़ी घुसपैठ में से एक सामने आया है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने 4 अक्तूबर को कहा कि चीनी सेना ने पिछले चार दिनों में उसके एयर डिफेंस जोन में लगभग 150 फाइटर प्लेन से घुसपैठ की है। आइए जानते हैं दुनिया की अन्य महत्वपूर्ण खबरें…
इराक में आईएस का शीर्ष कार्यकर्ता गिरफ्तार इराक ने कहा है कि उसने सीमा पार अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक शीर्ष आतंकी नेता तथा लंबे समय से अल-कायदा के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने यह खबर ट्वीट करते हुए आईएस सदस्य की पहचान सामी जसीम के रूप में की जो संगठन के वित्तीय कामकाज देखते हुए अबू बकर अल-बगदादी के उप नेता के रूप में काम करता था।
प्रधानमंत्री अल-कदीमी ने गिरफ्तारी की कार्रवाई को इराकी बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के सबसे कठिन सीमा पार खुफिया अभियानों में से एक बताया। बता दें कि अल-बगदादी 2019 में उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाली एक छापेमारी की कार्रवाई में मारा गया था।
साउथवेस्ट एयरलाइंस की 350 उड़ानें फिर रद्द साउथ वेस्ट एयरलाइंस की सेवाएं सोमवार को भी प्रभावित रहीं। एयरलाइंस ने अपनी 350 उड़ानें रद्द कर दीं, वहीं 600 से अधिक उड़ानों के संचालन में देर हुई। एयरलाइन ने इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल और खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया। जबकि शनिवार व रविवार को भी 1900 उड़ानें रद्द हुई थीं। साउथ वेस्ट एयरलाइंस एकमात्र ऐसी एयरलाइन है जिसने सप्ताहांत में इतनी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कीं। दरअसल पूरे सीजन एयरलाइंस की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रही हैं।