लखीमपुर खीरी जनपद के पासिगवां थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन सीएनजी प्लांट से चोरी की गई करीब एक लाख रुपये से अधिक की सरिया के साथ पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। उधर, दो अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास तीन तमंचे और कारतूस भी मिले।
कोतवाली क्षेत्र की जहानीखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी रमानंद मिश्रा ने बताया कि एक ठेलिया पर सरिया लेकर जा रहे लोगों को बरवर मोड़ पर रोका गया। पुलिस देख कर दो लोग भाग गए जबकि, तीन को पकड़ लिया गया। पकड़े गए तीनों ने अपने नाम पिहानी के क्षेत्र के बहिरमा निवासी लालाराम व समोद उर्फ भोदी और बोहिरमपुर निवासी बंटू बताए हैं। आरोपियों ने भाग गए साथियों के नाम विवेक और शेखर बताए हैं।
बताया कि बरामद सरिया के बारे में तीनों ने बताया कि अजबापुर चीनी मिल के पीछे बन रहे सीएनजी प्लांट से 29 जनवरी की रात में चोरी की थी। 39 सरिया का वजन 15 क्विंटल है और कीमत करीब एक लाख रुपये है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि पांच क्विंटल सरिया आते-जाते लोगों में बेच चुके हैं। तीनों को जेल भेज दिया है। कोतवाल डीडी सिद्धार्थ ने बताया कि फरार साथियों की भी तलाश की रही है।