दिल्ली की महिलाओं के खाते में जल्द आएंगे हजार रुपये’, केजरीवाल का वादा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली मॉडल टाउन और तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की। इस दौरान लोगों ने केजरीवाल का फूल माला पहनकर स्वागत किया। कई महिलाओं ने उन्हें टीका लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के खाते में जल्द हजार रुपये आएंगे।
केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जेल भेजकर उपराज्यपाल ने दिल्ली में छह महीने सरकार चलाई, लेकिन उन्होंने काम रोकने के अलावा कुछ नहीं किया। केजरीवाल ने दावा किया कि अब सड़कें बननी शुरू हो गई हैं, सीवर की सफाई शुरू होने जा रही है, साफ पानी आने लगा है। सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने 10 साल में फ्री बिलजी,पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनाए और कच्ची कालोनियों में सड़कें बनवाने समेत ढेरों काम किए। वहीं, देश के 22 राज्यों में भाजपा की सरकार है, लेकिन कहीं भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले छह महीने में दिल्ली के लोगों के काम रोकने के अलावा और कोई काम नहीं किया।