वोट की राजनीति करने वालों को मंदिर बनने से कष्ट है, अखिलेश और मायावती भी आएं

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 9 नवंबर को अयोध्या में कैबिनेट बैठक करने वाली है। इस कैबिनेट बैठक में अयोध्या को कई सौगात मिल सकती है। वहीं 11 नवंबर को दीपोत्सव में इस बार अयोध्या में 21 लाख दीये जलाने की सरकार की तैयारी है। इसको लेकर अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि हर साल अयोध्या में दीपक जलाने का नया रिकॉर्ड बन रहा है। वहीं अयोध्या में होने वाली कैबिनेट मीटिंग को उन्होंने पूरे देश में एक संदेश देने वाली बैठक बताया है।
बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि हम सबको कहेंगे कि अयोध्या और प्रभु श्री राम का दर्शन करें। अयोध्या का जनप्रतिनिधि होने के नाते पूरी दुनिया को आमंत्रित कर रहे हैं। अखिलेश और मायावती भी आएं। अब अगर वो ना आएं तो ये उनकी मर्जी है
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार से पहले बीजेपी कह रही थी कि जो भी दिक्कतें हैं, उसको दूर करने का काम करेंगे। उसमें जो भी बाधाएं थी उसको दूर करने का काम सरकार ने किया । सुप्रीम कोर्ट ने इसका फैसला दिया और मोदी की सरकार ने भव्य मंदिर अयोध्या बनाने के लिए ट्रस्ट बनाकर इसकी शुरुआत की। बहुसंख्यक समाज ने अपने इष्ट देव के लिए संघर्ष किया। वोट की राजनीति करने वालों को इससे कष्ट हो रहा है। जो समाज को लड़ाने काम करते हैं उन्हें कष्ट हो रहे हैं।
लल्लू सिंह ने 21 लाख दीये जलाए जाने को लेकर कहा कि हर साल दीपोत्सव के अवसर पर नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। लोगों ने भी खुद अलग-अलग स्थानों पर दीपक जलाने की व्यवस्था की है । अयोध्या नगर निगम के सभी 60 वॉर्ड में रंगोली बनाकर माताएं-बहनें दीपक जलाने का काम पिछले साल से कर रही हैं। 84 कोसी परिक्रमा पर पड़ने वाले सभी धार्मिक पौराणिक स्थलों और ऋषि मुनियों की तपोस्थली पर भी इस बार दीपक जलाने की व्यवस्था है। कुल मिलाकर पूरी अयोध्या को हम सब लोग मिलकर के दीपोत्सव के मौके पर भव्य बनाने का काम कर रहे हैं।
लल्लू सिंह ने कहा कि राम पूरी दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक धर्म पुरुष हैं। जिनके प्रति समाज की श्रद्धा है। इसलिए स्वाभाविक रूप से मंदिर के बनने के बाद वह दुनिया के मंदिरों का मंदिर होगा । राम मंदिर के दर्शन के लिए पूरी दुनिया लालायित है। सभी धर्म के लोग वहां आना चाहते हैं। अयोध्या दुनिया का सुंदर और आध्यात्मिक नगरी बने, इसकी पूरी तैयारी प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी कर रहे हैं।अयोध्या के सांसद से जब यह सवाल पूछा कि विपक्ष पहले यही कहता था कि भाजपा के लोग मंदिर तो बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे इस पर उनका क्या कहना है । तो उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग नासमझ लोग हैं। इन्हें कुछ बताने की जरूरत नहीं है । जनता जानती है । इसलिए उनके बारे में हमारा कुछ भी कहना उचित नहीं है।
अयोध्या में होने वाली कैबिनेट बैठक पर उनका कहना था कि स्वाभाविक रूप से बहुत सारी परियोजनाएं चल रही है बहुत सारी परियोजना स्वीकृत हुई हैं। बहुत सारी परियोजनाओं की मुख्यमंत्री इसकी घोषणा भी होगी। अयोध्या में मंत्रिमंडल की बैठक है। इससे पूरे देश में एक संदेश जाएगा और यह एक अच्छा सन्देश है। ऐसा होता रहना चाहिए।