पतली कमर के लिए खाती है ये महिला सिर्फ एक बार खाना , दिनभर बांधे रहती है बेल्ट

बार्बी (Barbie) बनने के लड़कियों के सपने के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन बार्बी जैसी पतली कमर मेनटेन करना इंसानों के बस में नहीं है. वैसे ये आप वियतमनाम (Vietnam) की एक एंटरटेनमेंट प्रोफेशनल (Entertainment Professional) से मिलने के बाद नहीं कहेंगे. अमेरिका (America) में रहने वाली An Ky की कमर महज 46 सेंटीमीटर यानि 18 इंच है.

अविश्वसनीय कमर का साइज़ रखने वाली एन काई (An Ky) को इसे मेनटेन करने के लिए भी खुद पर अच्छा खासा अत्याचार करना पड़ता है. वे दिन में सिर्फ एक बार खाना खाती हैं, जबकि हर वक्त अपनी कमर को कॉर्सेट (Tight Corset) से बांधकर रखती हैं. वियतनाम (Vietnam) में एक कमेडियन ने उन्हें अपने शो पर बुलाया और उनसे इतनी पतली का राज़ पूछा तो जवाब सुनकर वो खुद भी चौंक गए.
18 साल की उम्र से जारी है सनक
पार्ट टाइम डांसर और एंटरटेनर एन काई (An Ky) ने 18 साल की उम्र में ही इस एक्सट्रीम फिगर (Extreme Hourglass Figure) की कोशिश शुरू कर दी थी. उस वक्त उनका वज़न 50 किलोग्राम था और उनकी कमर 60 सेंटीमीटर तक थी. फिर उन्होंने अपने फिगर को हाइलाइट करने के लिए कमर का साइज़ घटाना शुरू किया. अब उनकी कमर 46 सेंटीमीटर है तो उनका वज़न 37 किलोग्राम. 26 साल की काई (An Ky) इसे मेनटेन करने के लिए दिन में सिर्फ एक बार खाना खाने लगीं और कभी-कभी ये खाना भी दो दिन में एक बार खाया जाता है. पिछले 2 साल से उन्होंने स्टार्च वाला खाना चखा तक नहीं है. इसके अलावा वे दिन भर टाइट कॉर्सेट (Tight Corset) अपनी कमर में बांधे रखती हैं. ये कॉर्सेट सिर्फ रात में ही खुलता है.

हालांकि 37 किलोग्राम का वज़न कहीं से भी हेल्दी नहीं है, फिर भी काई कहती हैं कि वे अपने शरीर का बाकी पोषण सब्जियां, चिकन और फल खाकर पूरा करती हैं और उन्हें कभी भी कमज़ोरी महसूस नहीं होती. अपनी इस सनक के चलते उन्हें अपने लिए थोड़े-थोड़े दिन में ही नई पैंट्स खरीदनी होती है, जिसे भी टाइट कराने की ज़रूरत पड़ती है. एन काई की कमर वियतनाम में सोशल मीडिया (Viral On Social Media) पर ज़बरदस्त वायरल हो चुकी है. बहुत से लोगों का कहना है कि ये नेचुरल नहीं लगता और न ही खूबसूरत है. वैसे हम आपको बता दें कि इनसे भी ज्यादा पतली कमर वाली एक लड़की है, जिसकी कमर का साइज़ 34.8 सेटीमीटर है. बर्मीज़ स्टूडेंट की कमर का साइज़ 13.7 इंच है.