हैरान कर देगी ये ट्रिक: कैब ड्राइवर ने राइड कैंसल करके कमा लिए 23 लाख रुपये

कैब कंपिनयों के ड्राइवर की ओर से राइड कैंसल कर देने से हर ग्राहक परेशान जरूर होता है. कई बार ड्राइवर लोकेशन की वजह से तो कई बार पेमेंट के तरीकों की वजह से ऐसा करते हैं. आमतौर पर यह माना जाता है कि कंपनी ऐसा करने वाले ड्राइवर पर जुर्माना भी लगाती है. अब एक ऐसा ड्राइवर सामने आया है जिसने जमकर राइड कैंसल की और इसके बावजूद उसने खूब पैसे कमाए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्राइवर ने खूब राइड कैंसल करने के बावजूद 23 लाख रुपये कमाए हैं. इस ड्राइवर ने बताया है कि उसने सालभर में लगभग 30 प्रतिशत राइड कैंसल कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, यह ड्राइवर साउथ कैरोलिना का रहने वाला है और इसका नाम बिल है. इस ड्राइवर ने बताया है कि साल 2022 में उसने सिर्फ 10 पर्सेंट राइड एक्सेप्ट कीं और लगभग 1500 ट्रिप पर गाड़ी चलाई. ऐसे करने के बावजूद उसने 28 हजार डॉलर से ज्यादा यानी लगभग 23 लाख रुपये कमाए.

बताया गया है कि यह बुजुर्ग ड्राइवर 6 साल पहले रिटायर हुआ था. उसके बाद से इसने कैब ड्राइवर का काम शुरू किया. बिल की ट्रिक ये थी वह सिर्फ उस टाइम पर ही राइड लेते थे जब सर्ज प्राइसिंग बहुत ज्यादा होती थी. शुक्रवार और शनिवार को वह ज्यादातर समय एयरपोर्ट, बार, पब और रेस्तरां के आसपास रहते थे. ऐसा करने से वह उस जोन में रहते थे जहां डिमांड ज्यादा होने से सर्ज प्राइसिंग शुरू हो जाती थी. बिल ने बताया कि इस ट्रिक के चलते 20 मिनट की राइड के लिए 10 के बजाय कई बार 50 डॉलर तक मिल जाते थे. हालांकि, अब बिल का कहना है कि ड्राइवरों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है इसलिए वह उतनी कमाई नहीं कर पा रहे हैं. बिल कोशिश करते हैं कि अगर किसी सुनसान इलाके में जाएं तो जिस व्यक्ति को ले जा रहे हैं उसे वापस लेर भी लौटें जिससे दोनों तरफ की ट्रिप पूरी हो जाए.