टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मौजूदा भारतीय टीम के सबसे बड़े लीडर के तौर पर सामने आए हैं। विराट कोहली ने टीम इंडिया को हर फॉर्मेट में लीड किया और खुद सबसे आगे आकर प्रदर्शन करके टीम के सामने उदाहरण पेश किया। यही नहीं विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने बड़ा बदलाव देखने को मिला। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को काफी फायदा हुआ। मौजूदा भारतीय टीम दुनिया की सबसे फिट टीम में से एक है, खिलाड़ियों के निर्भीक रवैये की वजह से टीम इंडिया सबसे बेहतर टीम के तौर पर सामने आई है।
कोहली बेहतरीन लीडर
हालांकि विराट कोहली टीम इंडिया के लीडर जरूर है, लेकिन टीम में एक व्यक्ति ऐसा है जिसे पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा सबसे अहम मानते हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने भारतीय टीम में नई सोच को डाला है, यह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री हैं। जडेजा को लगता है कि खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति को सही दिशा में आगे बढ़ाने का काम रवि शास्त्री ने किया और उन्होंने खिलाड़ियों के भीतर यह सोच विकसित की कि कुछ भी असंभव नहीं है।
टीम को रवि शास्त्री चला रहे हैं
अजय जडेजा ने कहा कि अंत में यह टीम विराट कोहली की है, लेकिन रवि शास्त्री इस टीम को चला रहे हैं। खिलाड़ियों में यह सोच साफ तौर पर नजर आती है, यह ना सिर्फ आज कल टीम के भीतर नजर आ रही है बल्कि 3-4 साल से नजर आ रही है। खिलाड़ियों की सोच में बिल्कुल भी बदलाव नहीं हो रहा है फिर नतीजे कैसे भी हो। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ। बदलाव सोच का है, जो टीम में नजर आ रहा है। इस सोच को खिलाड़ियों के भीतर अच्छी तरह से विकसित किया गया है, खिलाड़ी क्या सोचते हैं, उनके पास क्या विकल्प हैं।
धवन बेहतरीन उदाहरण
उदाहरण के तौर पर शिखर धवन को देखिए, वह पिछले 7-8 साल से खेल रहे हैं। लेकिन अब वह बेंच पर हैं और बाकी के खिलाड़ियों को खेलते हुए देख रहे हैं। इसके बावजूद पहले वनडे मैच में वह टीम में आए और फिर उन्होंने अपना काम पूरा किया। जोकि साफ तौर पर यह दर्शाता है कि वह मानसिक तौर पर कितने मजबूत हैं और बाकी के खिलाड़ी भी। खिलाड़ी कितने संतुष्ट दिखते हैं। वो इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वह क्या चाहते हैं और किस तरह का खेल खेलना चाहते हैं।