भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान सुपर लीग पर आठ मई को रोक लगा दिया गया. कई विदेशी खिलाड़ी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद डरे हुए थे. इसको लेकर अब PSL 2025 में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने वाले बांग्लादेशी लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने बड़ा खुलासा किया है.
10 मई को पाकिस्तान प्रीमियर लीग खेल रहे सभी खिलाड़ी दुबई पहुंचे जहां अब पीएसएल के बाकी मैच होंगे. रिशाद हुसैन ने दुबई पहुंचने के बाद इस बात का खुलासा किया कि सभी खिलाड़ी बहुत डरे हुए थे. खासकर विदेशी क्रिकेटर खौफ में थे. हर कोई जल्द से जल्द पाकिस्तान से बाहर निकलना चाहता था. रिशाद हुसैन ने दावा किया कि टॉम करन तो इस कदर डर गए कि वो बच्चे की तरह रोने लगे. रिशाद हुसैन ने कहा, ”टीम में मौजूद अन्य विदेशी खिलाड़ी जैसे कि सैम बिलिंग्स, डेरल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीज, टॉम करन बहुत डर गए थे. दुबई में लैंड करने के बाद डेरल मिचेल ने कहा कि अब मैं कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा. खासकर ऐसी परिस्थिति में. ऑवरऑल सभी डरे हुए थे. टॉम करन एयरपोर्ट पर गए. वहां उन्हें पता चला कि एयरपोर्ट बंद है. इसके बाद वह बच्चों की तरह रोने लगे. उन्हें हैंडल करने में दो-तीन लोग लगे.”