आरसीबी का यह खिलाड़ी, ​चेन्नई के खिलाफ ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है

 आईपीएल-2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Bangalore ) और चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) के बीच 24 सितंबर को इस सीजन का 34वां मैच खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली सीएसके और विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा।

जीत के लिए कड़ी टक्कर

दिल्‍ली कैपिल्‍स ( Delhi Capitles) ने सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hydrabad ) को मात देकर चेन्‍नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) को दूसरे स्‍थान पर धकेल दिया था। चेन्‍नई के पास वापस नंबर-1 का ताज हासिल करने का मौका रहेगा। धोनी की टीम का रिकॉर्ड बैंगलोर के खिलाफ काफी अच्‍छा है। दोनों टीमों के बीच हुए 27 मुकाबले में से 17 मैचों में चेन्‍नई ने जीत दर्ज की है। वहीं, 14 वें सीजन के दूसरे हाफ में कोलकाता से मिली शर्मनाक हार के साथ शुरूआत करने वाली आरसीबी की टीम बाहर निकलते हुए जीत के ट्रैक पर लौटने की कोशिश में होगी। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

अंक तालिका में दोनों टीम की पोजिशन

इस सीजन में चेन्नई सुप किंग्स अब तक 8 में से 6 मैच जीत कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी 8 में से 5 मैच जीत कर तीसरे पायदान पर मौजूद है। इस सीजन में 25 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें चेन्नई ने 69 रन के बड़े अंतर से आरसीबी को हराया था। कल के मैच में आरसीबी के पास बदला लेने का सुनहरा मौका है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच जीत के साथ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स फिर से नंबर-1 का ताज अपने नाम करने की कोशिश करेगी।

मैदान की पिच

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) की पिच गेंदबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो सलकती है। यह पिच गेंदबाजों की अपेक्षा बल्लेबाजों की फेवर में होगी। शाहजाहां की बाउंड्री दुबई और अबू धाबी के स्टेडियम की अपेक्षा छोटी है इसके अलावा यहां की पिच सपाट है। इसलिए यहां बल्लेबाज छक्के-चौके की बौछार होती रही है। बल्लेबाज इस स्टेडियम के पिच को पढ़ने में कामयाब हुए तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है। इस पिच पर 200 से ज्यादा रन बन सकते हैं। हालांकि, पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी उछाल मिलता है। लेकिन सपाट पिच और छोटी बाउंड्री होने गेंदबाजों को बैकफुट पर भी रख सकता है। शारजाह में आईपीएल 2020 में 12 मैच खेले गए थे, पहले बैटिंग करेन वाली टीम 5 बार जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 7 बार जीत हासिल की है। इस मैदान पर इस सीजन में 12 मैच होंगे।

जबर्दस्त फॉर्म में हैं चेन्नई की टीम

आईपीएल के इस सीजन में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरी फॉर्म में है। उसके दोनों ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसीस फॉर्म में हैं। हालांकि, ऋतुराज को छोड़ कर दूसरे बल्लेबाज सीजन के दूसरे हाफ के पहले मैच में चेन्नई के खिलाड़ी कुछ कास नहीं कर पाए थे। लेकिन निचले क्रम पर ड्बेन ब्राबो ने तेज-तर्रार बल्लेबादी कर टीम को अच्छे पोजिशन में पहुंचाया था। वहीं, दीपक चाहर, ब्राबो ने जबर्दस्त गेंदबाजी की थी। दूसरी तरफ हार के साथ शुरूआत करने वाली विराट कोहली की टीम के खिलाड़ी धराशायी हो गए थे। पूरी टीम कप्तान कोहली, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल पर निर्भर है। जबकि गेंदबाजी में यजुवेंद्र चहल, हर्शल पटेल पर आरसीबी निर्भर है।

मौसम का कैसा रहेगा हाल?

मौसम की बात करें तो यहां का मौसम गर्म माना जाता है, यहां सितंबर महीने में तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। सबसे बड़ी बात रात तक मैच चलता है जब तापमान गिर जाता है। मैदान छोटा होने के कारण फील्डर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

तापमान 36-34 डिग्री, हवा 23-10 किलोमीटर प्रति घंटा, बारिश:2-3% , नमी 55-59

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Bangalore ) और चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) के बीच 24 सितंबर को होने वाले आईपीएल 2021 के 35वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार इंडिया नेटवर्क चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं आईपीएल 2021 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार के वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल , केएस भरत (विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और काइल जैमीसन।

फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा।