भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होनी है। टूर्नामेंट से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर जिनको टीम ने इस बार के मेगा आक्शन में 14 करोड़ की उंची बोली लगाकर खरीदा था उनके खेलने पर संशय पैदा गया है।
मंगलवार को भारतीय टीम के तेज गेंदबाज चाहर के चोटिल होने की खबर आई थी। बुधवार को बीसीसीआइ ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि वह श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान उनको चोट लगी थी। इसके बाद वह तीसरे मुकाबले में नहीं खेले थे। इसके बाद से ही एक टीम उनकी फिटनेस पर नजर बनाए हुई थी। अब बताया गया है कि वह बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब से होकर गुजरेंगे।
चाहर की हैमस्ट्रिंग इंजरी को गंभीर बताया जा रहा है और वह इस साल के आइपीएल से भी बाहर रह सकते हैं। सूत्र ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए बताया, उनकी चोट ज्यादा गंभीर नजर आ रही है। हो सकता है कि वह इस आइपीएल के सीजन से भी (चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 करोड़ में मेगा आक्शन में खरीदा है) बाहर हो जाएं।
एक अंग्रेजी खेल वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार 15वें इस सीजन में खेलने वाली कुल 10 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में 70 मैच खेले जाएंगे। इन सभी टीमों के बीच होने वाले 70 में से 55 ग्रुप मुकाबले मुंबई के तीन स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।