गुंडा निकला ये तोता, डॉक्टर से की ऐसी हरकत कि मालिक पहुंच गया जेल

ताइवान में एक शख्स के पालतू तोते ने डॉक्टर के साथ ऐसी हरकत कर दी कि उस शख्स को अब दो महीने जेल की सजा काटनी पड़ेगी. इतना ही नहीं तोते की साल 2020 में की गई इस हरकत के कारण उसके मालिक को अब 74 लाख रुपये का जुर्माना भी भुगतना होगा. दरअसल तोते के अचानक डरा देने के कारण डॉक्टर फिसलकर गिर गए थे और उनकी कई हड्डी टूट गई थीं. इसके चलते उन्हें करीब एक साल तक बिस्तर पर रहना पड़ा था. इसी कारण उन्होंने तोते के मालिक पर मुकदमा किया था, जिसमें अब फैसला सुनाया गया है. ताइवान में इस मामले को ‘दुर्लभ’ माना जा रहा है, जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा है. ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, साल 2020 में प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर लिन पार्क में जॉगिंग कर रहे थे. इसी दौरान अचानक एक तोता उड़कर आया और उनके कंधे पर बैठकर पंख फड़फड़ाने लगा. तोते के अचानक ऐसा करने से दौड़ रहे डॉक्टर लिन घबरा गए और रुकने के चक्कर में फिसल गए. फिसलने से उनका कूल्हा टूट गया और कई अन्य हड्डियां भी टूट गईं. इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जहां उनका ऑपरेशन किया गया और उन्हें लगभग एक साल तक बिस्तर पर रहना पड़ा.

डॉक्टर लिन का कहना है कि एक साल बिस्तर पर रहने के कारण उन्हें बड़ा वित्तीय नुकसान हुआ है. उन्होंने इसकी भरपाई के लिए तोते के मालिक हुआंग के खिलाफ मुकदमा कर दिया. इस केस में अब फैसला सामने आया है, जिसमें ताइवान डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने माना की तोते के मालिक हुआंग की लापरवाही के कारण डॉक्टर लिन को चोट लगी है. हुआंग को सुरक्षात्मक उपाय करने चाहिए थे. इसके चलते कोर्ट ने हुआंग को अनजाने में चोट पहुंचाने के आरोप में 2 महीने जेल में रखे जाने की सजा सुनाई. साथ ही 91,350 डॉलर (करीब 74 लाख भारतीय रुपये) का जुर्माना भी लगाया है. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के प्रशासनिक विभाग के प्रवक्ता ने इसे पिछले एक दशक में हुई किसी भी कोर्ट सुनवाई से अलग ‘दुर्लभ’ मामला बताया है. उधर, हुआंग ने मुआवजे की राशि को बहुत ज्यादा और जेल की सजा को गलत बताते हुए उच्च अदालत में अपील करने की बात कही है.