इतिहास का सबसे शानदार बजट है यह, इस बजट में सरकार का ध्यान विकास पर केंद्रित किया गया है

इस बजट में 10 प्रकार के थीम पर सबसे ज्यादा ध्यान रखा गया है

1-गरीब महिला युवा खेती के विकास पर किसानों के विकास पर सबसे ज्यादा ध्यान

2:- पहली बार सरकार ने गीक्स वर्कर यानी जोमैटो swigi और दूसरे तमाम डिलीवरी कंपनियों में काम करने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा में ले लिया है उनका भी आई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड होगा

3:-ग्रामीण विकास और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र को विकास पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाएगा

4:- भारत को विश्व का खिलौने का केंद्र बनाया जाएगा इसके लिए एक खिलौना पॉलिसी सरकार लाएगी

और मेड इन इंडिया खिलौने को पूरे दुनिया में कैसे बढ़ाया जाए इस पर काम होगा

5:- फाइनेंशियल सेक्टर में बहुत ज्यादा रिफॉर्मर लाया जाएगा

6:- 100 जिलो में धन-धान्य योजना की शुरुआत होगी

7:- दलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए अरहर यानी तुवेर उड़द और मसूर दाल के लिए 6 वर्ष का एक स्पेशल मिशन चलाया जाएगा

8:- बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा जो मखाना की खेती में काम करने वाले किसानों के भलाई के लिए काम करेगा

9:- केंद्रीय एजेंसी अब चार साल तक दाल की खरीदी करेंगे

10:-साग भाजी सब्जी और फल के उत्पादन के लिए राज्यों के साथ मिलकर नई योजना बनाई जाएगी

11:-मरीन सेक्टर का विकास किया जाएगा

12:- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख की जाएगी

13:- असम में यूरिया की फैक्ट्री लगाई जाएगी

14:- INDIA POST इंडिया पोस्ट को सबसे बड़ा लॉजिस्टिक संस्था बनाया जाएगा

15:- छोटी कंपनियों के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड लांच किया जाएगा

16:- खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता का प्रयास किया जाएगा

17:- फुटवियर जूता और लेदर के लिए खास योजना लाई जाएगी

18:-पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए खास योजना लाई जाएगी

19:-लेदर स्कीम के द्वारा 22 लाख नए रोजगार उत्पन्न किए जाएंगे

20:- नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन की शुरुआत की जाएगी

21:-पढ़ाई में भारतीय भाषाओं को ज्यादा महत्व दिया जाएगा

22:-आईआईटी इंस्टिट्यूट की संख्या बढ़ाई जाएगी और 5 वर्ष में मेडिकल में 75000 नई सीटे बढ़ाई जाएगी

23:- AI के लिए स्पेशल केंद्र बनाए जाएंगे

24:- छोटे वर्कर और गिग्स कर्मी के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम लाई जाएगी

25:- छोटे दुकानदारों के लिए यूपीआई लिंक क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे इस यूपीआई लिक क्रेडिट कार्ड की लिमिट 30000 होगी

26:-राज्यों को इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए ब्याज मुक्त पैसा दिया जाएगा

27:-शहरी विकास के लिए एक लाख करोड़ की फंड की घोषणा की गई

28:- 2047 तक ज्यादा से ज्यादा न्यूक्लियर एनर्जी उत्पन्न करने का प्रयास होगा न्यूक्लियर एनर्जी के लिए खास स्कीम लाई जाएगी

29:- शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्री और इसमें काम करने वाले लोगों के लिए खास योजना लाई जाएगी

30:-उड़ान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा शहरों को जोड़ा जाएगा

31:- राज्यों के साथ मिलकर सभी पर्यटक टूरिस्ट स्थल विकसित किए जाएंगे

32:- माईनिंग के लिए नई पॉलिसी लाई जाएगी

33:-प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 20000 करोड़ का फंड रखा गया है

34:- सभी सरकारी सेकेंडरी स्कूलों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा

35:-एक्सपोर्ट को प्रोत्साहन देने के लिए नई योजना लाई जाएगी

36:-भगवान गौतम बुद्ध से जुड़े हुए सभी स्थलों को विकसित किया जाएगा

37:- भारतीय लिपियों के संरक्षण के लिए खास योजना लॉन्च की जाएगी

38:-अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा

39:-इंश्योरेंस में 100% एफडीआई लिमिट होगी

40:- केवाईसी की प्रक्रिया और सरल बनाई जाएगी

41- 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी

42:- इलेक्ट्रिक सामान पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव किया जाएगा

43:- लेड और जिंक पर प्राथमिक ड्यूटी नहीं लगेगी

44:- क्राफ्ट लेदर पर से ड्यूटी हटा दी जाएगी

45:- टीडीएस दरो को और सरल बनाया जाएगा

46:-सीनियर सिटीजन को टैक्स में छूट दी जाएगी सीनियर सिटीजन को टैक्स छूट की मर्यादा एक लाख तक की जाएगी

47:- भाड़ा पर टीडीएस की लिमिट बढ़कर 6 लाख की जाए की गई है

48:- टीडीएस भरने में कोई लेट फीस नहीं लिया जाएगा

49:- और सबसे बड़ी घोषणा 12 लाख की इनकम तक कोई टैक्स नहीं होगा

Leave a Comment