ये है बालों को Straight करने का सबसे आसान तरीका , बिना किसी मशीन और परेशानी के

स्ट्रेट बाल हों तो किसी खास हेयरस्टाइल को बनाने की जरूरत भी महसूस नहीं होती। यूं तो बाल स्ट्रेट कराने के लिए आमतौर पर महीलाएं ब्यूटी पार्लर जाती हैं, लेकिन केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय इन घरेलू तरीकों से भी स्ट्रेट हेयर पाए जा सकते हैं।

1: हॉट ऑयल ट्रीटमेंट: हर रोज बालों में गर्म तेल अप्लाई करने से बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाते हैं। साथ ही इनमें नमी भी बनी रहती है। गर्म तेल बालों की ऐंठन और कर्ल को सीधा करने का काम करता है। अगर आपके पास नारियल तेल या फिर बादाम का तेल है तो उसी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप तिल के तेल का भी प्रयोग कर सकती हैं।

तेल को हल्का गर्म कर लें। तेल को हल्के हाथों से बालों पर लगाकर मसाज करें. करीब 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करना फायदेमंद रहेगा।
अपने बालों को फुल लेंथ में कंघी करें। ऊपर से नीचे कंघी करने से जहां आपके बालों की उलझन सुलझ जाएगी वहीं धोने के दौरान भी बाल कम टूटेगें।
कंघी करने के बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें। इससे तरह के स्टीम ट्रीटमेंट से तेल बालों की जड़ तक पहुंचेगा।
करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए।
उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए।

2: ऑलिव ऑयल- अंडा: अगर आपके बालों की चमक खो चुकी है तो आपके लिए अंडा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके साथ ऑलिव ऑयल लगाने से बालों को मॉइश्चर मिल जाता है। इन दोनों को साथ मिलाकर लगाने से काफी फायदा होता है।

किसी बर्तन में दो अंडों को जरूरत अनुसार ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर फेंट लीजिए।
इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लीजिए. इसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से बालों को सीधा कर लीजिए।
हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें।
बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए।
उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए।

3: एलोवेरा: एलोवेरा के इस्तेमाल से भी बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है। इसके साथ ही ये बालों को मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है।

आधा कप एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल आपस में मिला लें।
इस मिक्सचर से बालों पर अच्छी तरह मसाज करें।
हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें।
बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए।
उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए।

 

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

 

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en