अपनी ही पत्नी की 15 दिन में शादी करवाता था यह पति, क्या है वजह जान कर आप रह जाएंगे दंग!

राजस्थान के अलवर जिले से एक चौका देने वाला मामला आया है. यहां एक पति ने ही अपनी पत्नी की शादी चार अलग-अलग लोगों से कराई. अब आपको लग रहा होगा कि हम कोई फिल्मी कहानी बता रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. राजस्थान में ऐसा हकीकत में हुआ है. यहां पर पैसों के खातिर पति ने अपनी ही पत्नी की शादी 4 लड़कों से करवा दी. अलवर के बानसूर इलाके के रहने वाले 36 साल के हरिमोहन मीणा की 3 जून को असम निवासी दीप्ति नाथ से शादी हुई. शादी में हरिमोहन ने लगभग 8 लाख रुपए खर्च किए. जिसमें से 3.50 रुपए शादी कराने वाले एजेंट लोयकालिता को दिए गए. कई बार घरवालों को दीप्ति नाथ पर शक हुआ कि वह घर से भागने की फिराक में है.

जब घर से भागने लगी दुल्हन

शादी के करीब 15 दिन बाद ही दीप्ति घर से भागने की कोशिश करने लगी. घर के बाहर गाड़ी भी हुआ चुकी थी. वह घर से रुपए और गहने लेकर जा रही थी. जैसे ही वह गाड़ी की तरफ भागने लगी तो हरिमोहन के बड़े भाई हेमराज ने दीप्ति और गाड़ी में लेने आए लोयकालिता को पकड़ लिया. जिसके बाद हरिमोहन के घर वालों ने पुलिस बुलाकर दोनों को थाने भेज दिया. वहां पर पता चला कि दीप्ति नाथ और लोयकालिता पति – पत्नी हैं. इन दोनों के 2 बच्चे भी हैं. लोयकालिता ने थाने में हरिमोहन के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा कि हरिमोहन का परिवार उसकी पति पत्नी को बहला-फुसलाकर ले आए हैं. सख्ती से पूछताछ करने पर दीप्ति और लोयकालिता ने पूरी सच्चाई बता दी. पुलिस ने बताया कि लोयकालिता अपनी पत्नी को अविवाहित बताकर पहले उसकी शादी करवा देता था. इसके बाद मौका देख 15 दिन बाद उसे लेकर फरार हो जाता था. दोनों दोबारा ने शिकार की तलाश करने लगते थे. दीप्ति की शादी पहले ही हो चुकी है. जिसमें वह शादी के 15 दिन बाद ही गहना जेवर लेकर भाग गई थी. पुलिस ने कहा कि इस मामले में लगता है कि केवल यही दो शामिल नहीं है बल्कि इनका कोई गैंग भी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.