आपने कई बार किया कहते हुए लोगों को सुना होगा की नौकरी में कोई पैसा नहीं है, इससे अच्छा कोई बिजनेस कर लेते हैं. कुछ लोग मंदिर या सड़क पर भिखारी को भीख मांगते देखकर सोचते हैं कि अगर यही बिजनेस कर लिया जाए तो इससे बेहतर और क्या होगा. आज हम आपको एक ऐसी पाकिस्तानी लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं, जो भीख मांगकर करोड़पति बन गई. सोशल मीडिया पर आपको अक्सर ही हैरान कर देने वाले ना जाने कितने वीडियो दिखाई देते होंगे. कुछ ऐसे लोगों के वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिनकी कहानी जानकर आप दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. ऐसे में अगर हम बताएं कि सोशल मीडिया पर इन दोनों एक ऐसी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जो भीख मांगकर अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गई है तो आपको बिल्कुल विश्वास नहीं होगा लेकिन सच यही है. चलिए हम आपको इस वायरस लड़की के बारे में बताते हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह दावा कर रही है कि वह पिछले 5 सालों से पाकिस्तान में रह रही थी और वहां पर भीख मांग कर काफी पैसे कमा लिए हैं. इसके बाद वह पाकिस्तान छोड़कर मलेशिया में रहने लगी. इतना ही नहीं बल्कि लड़की ने यह भी बताया है कि वह लोगों को बेवकूफ बनाकर भीख मांगती थी और इसी कमाई के जरिए उसने मलेशिया में दो फ्लैट ले लिए हैं.
वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार लड़की का नाम लाइबा है. उसने वीडियो में बताया कि वह भीख मांगकर इतनी ज्यादा अमीर बन गई है. लड़की ने यह भी बताया कि वह झूठी कहानी बात कर लोगों से भीख मांगती थी और लोग उसकी बातों में आकर पैसा भी दे देते थे. जिससे उसकी अच्छी खासी कमाई होने लगी थी. इन्हीं पैसों से उसने मलेशिया में कार और खुद का बिजनेस भी शुरू कर लिया है. सोशल मीडिया अकाउंट टैक्स पर इस वीडियो को शाह फैसल नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को एक महीना पहले पाकिस्तान के एक लड़के ने अपने पेज पर शेयर किया था.