भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बीती रात निधन हो गया. वह 92 साल के थे. दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. मनमोहन सिंह कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे. उन्होंने कांग्रेस सरकार में बतौर आर्थिक सलाहकार काम किया, लेकिन 2004 में उस वक्त टर्निंग प्वाइंट जब कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें प्राइम मिनिस्टर पद का प्रस्ताव दिया. मनमोहन सिंह ने दो बार (2004-2014) देश के प्रधानमंत्री रहे.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह निधन के मौके पर उनकी पॉलिटिकल करियर पर एक फिल्म बनी थी. इस फिल्म का खुद उनकी पार्टी के लोगों ने भी विरोध किया गया था. साल 2019 में आई इस फिल्म का नाम ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ है. यह फिल्म संजय बारू की किताब, ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मैकिंग एंड अनमैकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर आधारित थी.
कांग्रेस ने भी किया था फिल्म का विरोध
संजय बारू प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मुख्य सलाहकार थे. संजय बारू की किताब से ज्यादा फिल्म का विरोध हुआ था. फिल्म में मनमोहन सिंह को संजय बारू के नजरिए से दिखाया गया, जिनका कई बार कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से टकराव भी दिखाया गया. फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा. इसे अच्छी रेटिंग मिली.
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का बजट और कलेक्शन
अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार प्ले किया था. संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्ना थे. अनुपम को स्क्रीन पर देखने के बाद लगा की सच में मनमोहन सिंह ही हैं. उन्हें अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसने बजट से ज्यादा का कलेक्शन किया था. यह मात्र 18 करोड़ में बनी थी और इसने दुनियाभर में 26.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.