इस कांग्रेस नेता ने खोल दी CAA पर मोदी सरकार की पोल, कह दी ऐसी चौंकाने वाली बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ङ्क्षसह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि किसी को भी नागरिकता देना नही देने का अधिकार पहले से ही केंद्र के पास था, ऐसे में नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने की आवश्यकता ही नहीं थी।

सिंह ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि एक तरफ भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा कल यहां एक कार्यक्रम में पड़ोसी देश के शरणार्थियों को नागरिकता देने आ रहे हैं।

वहीं नड्डा सहित समूची भाजपा राष्ट्रीय नागरिकता पंजीयन (एनआरसी) के क्रियान्वयन से जुड़ी खामियों पर मौन साधे बैठी है। उन्होंने कहा भाजपा तमाम बाते कह रही है, लेकिन ये नहीं बता रही कि आखिर एनआरसी के तहत पंजीयन कराने वाला नागरिक 50 वर्ष पुराने दस्तावेज कैसे प्रस्तुत कर सकेगा।

उन्होंने कहा कि वे कल इंदौर में नड्डा द्वारा शरणार्थियों को नागरिकता दिए जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम का स्वागत करते हैं, लेकिन धर्म के आधार पर नागरिकता दिए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस का अहिंसात्मक विरोध जारी रहेगा।