पंजाब किंग्स का ये गेंदबाज ‘सेफ्टी शील्ड’ पहनकर उतरा , चेन्नई के विस्फोटक बल्लेबाज को किया क्लीन बोल्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में सोमवार को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पंजाब किंग्स की टीम थी। इस मैच में 6 साल के लंबे इंतजार के बाद एक खिलाड़ी को आइपीएल के किसी मुकाबले में खेलने का मौका मिला। इस मैच में वह एक खास तरह से सेफ्टी शील्ड मास्क पहन कर गेंदबाजी करने उतरे और एक इन फार्म बल्लेबाज का विकेट भी चटकाया। इतना ही नहीं आखिरी ओवर करते हुए महेंद्र सिंह धौनी को आउट कर उन्होंने मैच को भी पंजाब की झोली में डाला।
आइपीएल के 38वें मुकाबले में चेन्नई के कप्तान ने टास जीतकर पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी चुनी। ओपनर शिखर धवन की धमाकेदार 88 रन की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। भानुका राजपक्षे ने 43 रन की शानदार पारी खेली। चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान एक खास नजारा नजर आई।
आइपीएल में 6 साल के लंबे इंतजार के बाद खेलने उतरे ऋषि धवन ने पंजाब की टीम की तरफ से सेफ्टी मास्क लगाकर गेंदबाजी की। इस टूर्नामेंट में पहली बार कोई गेंदबाज इस तरह की शील्ड में गेंदबाजी करते नजर आया। पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करने आए धवन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर धमाल मचा रहे चेन्नई के इन फार्म शिवम दुबे को क्लीन बोल्ड कर दिया
रणजी ट्राफी के दूसरे के मुकाबलों के दौरान ऋषि को गेंदबाजी करते हुए गेंद सीधा चेहरे पर आ लगी थी। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनको अस्पताल ले जाना पड़ा था। इसके बाद उनको मैदान पर वापस करने के लिए गेंदबाजी के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखने की सलाह दी गई थी। गेंदबाजी के दौरान चोट ना लगे इसी वजह से उन्होंने आइपीएल के मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ शील्ड पहना। वैसे फील्डिंग के दौरान वह बिना किसी भी मास्क के नजर आए।