इस बांग्लादेशी दिग्गज ने पहले बनाए नाबाद 150 रन, फिर बीच मैच में दी टेस्ट से संन्यास की घोषणा

बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने हरारे में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में 150 रन की शानदार पारी खेली और फिर अचानक ही संन्यास की घोषणा करते हुए सबका हैरान कर दिया। मैच के तीसरे दिन एकदम से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हुए इस खिलाड़ी ने अपने टीम के साथियों के साथ क्रिकेट बोर्ड को भी हैरानी में डाल दिया।

अपना 50वां टेस्ट मैच खेलने उतरे महमुदुल्लाह ने पहली पारी में मु्श्किल में फंसी टीम के लिए बेशकीमती 150 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत टीम ने पहली पारी में 468 का स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे की टीम को पहली पारी में 276 रन पर समेटकर टीम को 237 रन की बड़ी बढ़त हासिल की।

पहली पारी में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इस खिलाड़ी ने 278 गेंद का सामना करते हुए 150 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान 17 चौके और 1 छक्का लगाया। लिटन दास के साथ महमुदुल्लाह ने 7वें विकेट के लिए 138 रन जोड़े। वहीं 9वें विकेट की साझेदारी में तस्कीन अहमद के साथ मिलकर कुल 191 अहम रन की साझेदारी निभाई।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को महमुदुल्लाह के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की कोई खबर नहीं थी। बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसने ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि हमें उनके संन्यास लेने की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने इस बारे में बोर्ड को किसी तरह से कोई जानकारी नहीं दी थी। हमें अचानक से किसी का फोन आया और बताया गया कि वह अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते।