90 के दशक में बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने फिल्म की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने अपनी बोल्डनेस और एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बनाया था. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हैं. आज ये एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं है. शिल्पा शिरोडकर का नाम 80-90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार था. ये एक्ट्रेस अपने बोल्ड सीन देकर रातों-रात सुपरस्टार बन गई थीं. मगर रातों रात ही फिर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था.
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने साल 1989 में फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये मूवी फिल्म मेकर रमेश सिप्पी की थी. मगर एक्ट्रेस को पहचान फिल्म ‘किशन कन्हैया’ से मिली थी. इस फिल्म में अनिल कपूर लीड रोल में थे. एक्ट्रेस ने इस फिल्म में अपनी बोल्डनेस से हर किसी का ध्यान खींच लिया था. फिल्म ‘किशन कन्हैया’ में शिल्पा ने सफेद पारदर्शी साड़ी पहनकर बोल्ड सीन दिए थे और हंगामा मचा दिया था. इस फिल्म से एक्ट्रेस रातों-रात फेमस हो गई थीं.
इसके बाद एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने कई फिल्में की. जिनमें ‘हम’, ‘दिल ही तो है’, ‘आंखें, ‘खुदा गवाह’,’गोपी-किशन’, ‘हम हैं बेमिसाल’, ’बेवफा सनम’, ‘मृत्युदंड’ और ‘दंडनायक’ जैसी हिट फिल्में शामिल है. वैसे तो शिल्पा ने की सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन जब भी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का जिक्र होता है तो उनकी फिल्म ‘सनम बेवफा’ का जिक्र जरूर होता है.
फिल्म ‘बेवफा सनम’ से शिल्पा शिरोडकर यादगार बन गई है. ये फिल्म 1991 में आई थी, लेकिन इस फिल्म का एक गाना आज भी काफी ज्यादा पॉपुलर है और उस गाने को सुनते ही लोगों को धोखेबाज प्यार की याद आ जाती है. इस गाने का नाम ‘ओ दिल तोड़ के हंसती हो मेरा’ है. इसे आपने भी जरूर सुना होगा. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को लोग सनम बेवफा कहने लगे थे. बता दें कि शिल्पा ने साल 2000 में ब्रिटेन में रहने वाले एक बैंकर अपरेश रंजित से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के बाद से शिल्पा अपना पूरा वक्त सिर्फ परिवार को ही दिया और फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. वहीं काफी सालों बाद एक्ट्रेस सुर्खियों में तब आई जब शिल्पा को यूएई की एक मैगजीन ‘द वंडर मॉम’ ने कवर पेज पर जगह दी थी. इस एक्ट्रेस का लुक अब पहले से काफी ज्यादा बदल गया है.