ट्रंप की खासमखास है 27 साल की ये महिला, व्हाइट हाउस में मिली बड़ी जिम्मेदारी

कैरोलिन लेविट की उम्र और संजीदगी ने तब सबको चौंका दिया जब उन्होंने व्हाइट हाउस में प्रेस सेक्रेटरी का पद संभाला, लेकिन उनके पति की उम्र ने सभी और भी ज्यादा हैरान कर दिया. 20 जनवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद, कैरोलिन ने 28 जनवरी को नए प्रशासन के तहत अपनी पहली व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस ब्रीफिंग दी. वह सिर्फ 27 साल की उम्र में इस पद पर सेवा देने वाली सबसे युवा व्यक्ति बन गईं. उनकी युवा उम्र ने उन लोगों को चौंका दिया जो उन्हें देखकर गलतफहमी में थे कि वह बड़ी उम्र की हैं.

एक शख्स ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा, अभी-अभी व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग के कुछ मिनट देखे और नई प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट 27 साल की हैं (वह 40 की दिखती हैं) और इस पद पर सबसे युवा हैं. झूठ नहीं बोलूंगा, वह तेज हैं लेकिन बहुत चतुराई से सवालों को टालना भी जानती हैं.” हालांकि, उनके पति निकोलस रिचियो की उम्र – जो उनसे 32 साल बड़े हैं – ने और भी ज्यादा ध्यान खींचा.

कैरोलिन ने पहले बताया था कि निकोलस (59) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, जब उन्होंने उनके कुछ फोटो पोस्ट किए थे. इसके अलावा, डेली मेल के अनुसार, उन्होंने स्वीकार किया कि वे “एक पॉलिटिकल ईवेंट में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए” मिले थे. उनका रिश्ता, जो ज्यादातर प्राइवेट रखा गया है, 2023 में एक कदम आगे बढ़ा जब उन्होंने क्रिसमस पर अपनी सगाई को कन्फर्म करते हुए एक पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “मुझे अपने सपनों के आदमी से शादी करने का मौका मिला. मैं बहुत अधिक खुशनसीब महसूस कर रही हूं. ईश्वर का शुक्रिया.” कैरोलीन और निकोलस ने जुलाई 2024 में अपने पहले बेटे, निको, के जन्म से पहले गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाया कि जब उन्होंने अपने बच्चे की खबर साझा की, तो निकोलस कहां थे. जिस पर कैरोलीन ने भरोसा दिया कि “वह हमारे साथ ही हैं!” लेकिन प्रशंसक पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हुए.

Leave a Comment