इन दो मूवी ‘स्कैम 1992’ और ‘फैमिली मैन 2’ को मिले सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स,

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2021 का आयोजन मुंबई में गुरुवार की शाम को आयोजित हुआ। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किए गए बेस्ट शोज को उनकी कैटिगिरी में अवॉर्ड दिया गया। अब वेब सीरीज और ओटीटी ओरिजिनल फिल्मों को भी अवॉर्ड से नवाजे जाने का चलन शुरू हो गया है। बीते एक साल में कई बड़े शोज ओटीटी पर रिलीज किए गए। अवॉर्ड शो में हंसल मेहता निर्देशित और प्रतीक गांधी की मुख्य भूमिका वाली ‘स्कैम 1992’ को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले। साथ ही मनोज बाजपेयी की वेबसीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ का भी जलवा कायम रहा। तो चलिए एक नजर डालते हैं विजेताओं की लिस्ट पर।

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: स्कैम 1992

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक: स्कैम 1992

बेस्ट ओरिजनल साउंडट्रैक: अचित ठक्कर, स्कैम 1992

बेस्ट सिनेमैटोग्राफर: स्कैम 1992

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: स्कैम 1992

बेस्ट एडिटिंग: स्कैम 1992

बेस्ट वीएफएक्स: स्कैम 1992

बेस्ट डायलॉग: स्कैम 1992

बेस्ट ओरिजनल स्टोरी: द फैमिली मैन 2

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: द फैमिली मैन 2

बेस्ट अटाप्टिव स्क्रीनप्ले: स्कैम 1992

बेस्ट नॉन फिक्शनल ओरिजनल: बैड ब्वॉय बिलियनियर्स

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल): वैभव राज गुप्ता- गुल्लक

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल (कॉमेडी): सुनीता राजवर- गुल्लक

बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज (फीमेल): गीतांजलि कुलकर्णी- गुल्लक

बेस्ट एक्टर कॉमेडी मेल (क्रिटिक्स): सुनील ग्रोवर- सनफ्लॉवर

बेस्ट एक्टर कॉमेडी फीमेल (क्रिटिक्स): कानी कस्तूरी- ओके कम्प्यूटर

बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज (मेल): जमील खान- गुल्लक

बेस्ट कॉमेडी सीरीज/स्पेशल: गुल्लक