दांतों में कीड़े को मारने और साफ़ करने के लिए अपनाये ये घरेलू उपाय

आजकल गुटखे और सिगरेट पिने वाले लोगो के दातो में कीड़ा लगना एक आम बात है और फिर रोज़ाना ब्रश करने के बाद भी दांत में कीड़ा लग जाता है जिसका पता ही नहीं चलता और एक दिन दांत में तेज दर्द के कारण परेशानी पैदा हो जाती है। दांत में कीड़ा दांत पर जमा होने वाले मैल की परत (Plaque ) के कारण लगता है। और ये कोई कीड़ा नहीं होता। ये दाँतों की सही तरीके से सफाई नहीं होने की वजह से दाँत को हुआ नुकसान है। जिसके कारण दांत की ऊपरी मजबूत परत (Enamel) नष्ट हो जाती है। और दाँत अंदर तक ख़राब हो जाता है। ऐसा क्यों होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है। आइये जानते है….
1. दांतों को ठीक तरीके से रोजाना साफ न करने के कारण ही दांतों में कीड़े लग जाते है। दांतों में लगे हुए कीड़ो को नष्ट करने के लिए प्याज के बीज बहुत ही उपयोगी है। इसके लिए प्याज के बीजो को चिलम में भरे और और उससे ध्रूमपान करे। जल्द ही दांत के सारे कीड़े खत्म हो जायेंगे।

2. दांतों के कीड़ो को खत्म करने के लिए प्याज बेहद उपयोगी है। यदि आपके दांतों में कीड़े लगे हुए है तो उनसे छुटकारा पाने के लिए 2 या 3 प्याज को छिल कर बारीक़ काट ले। इसके बाद बारीक़ कटी हुई प्याज को को एक छोटे से कटोरे में डाले। फिर इस कटोरे में थोडा सा तेल डाल कर कम आँच पर रखे। अब उस कटोरे पर छेद वाली मटकी को उल्टा करके रख दे। अब मटकी के छेद में पाइप को डाल कर मुंह में लगा ले। प्याज के धुंए से दांत में लगे हुए कीड़े नष्ट हो जायेंगे।

3. हींग के प्रयोग करने से भी दांत के कीड़े मर जाते है। इसके लिए हींग के पाउडर को पानी में डाल कर उबाल ले। अब इस पानी को थोडा सा ठंडा कर ले और पानी से कुल्ला करे। अगर आपके दांत खोखले हो गये है और उनमें कीड़े लगे हुए है तो उस दांत के खोखले हिस्से को हिंग से भर दे। जल्दी ही खोखले दांत के सारे कीड़े मर जायेंगे और यदि दांतों में दर्द है तो दर्द भी ठीक हो जायेगा।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en