गौतमबुद्ध नगर: शहर में होगा 740 करोड़ का निवेश, 09 इंडस्ट्रियल प्लॉट नीलामी में अथॉरिटी को मिले 175 करोड़ – नोएडा अथॉरिटी ने औद्योगिक भूखंडों की आवंटन योजना घोषित की थी। जिसके लिए शुक्रवार को ऑनलाइन ऑक्शन के जरिए नीलामी की गई है। इस नीलामी के जरिए 9 भूखंडों का आवंटन किया गया है। इनमें एक भूखंड का क्षेत्रफल 4000 वर्ग मीटर है और 8 भूखंड इससे बड़े हैं। इस नीलामी के जरिए प्राधिकरण ने 88,030.17 वर्ग मीटर औद्योगिक भूमि का आवंटन किया है।
प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया है कि आरक्षित मूल्य के मुकाबले अथॉरिटी को 4.62 करोड़ रुपए ज्यादा मिले हैं। इनका आरक्षित मूल्य 177.67 करोड़ रुपए था। बोली में 175.29 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है। इस तरह प्राधिकरण को निर्धारित मूल्य से 4.62 करोड़ रुपए ज्यादा मिले हैं।
सीईओ ने कहा इन 9 भूखंडों पर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी। जिससे शहर को 740 करोड़ रुपए का निवेश मिलेगा और 4,350 नए रोजगार सृजित होंगे। ऑनलाइन नीलामी के जरिए प्लॉट हासिल करने वाली कंपनियां जगदंबा ऑप्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, साहू एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, कंप्लीट सर्वेइंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड शामिल हैं।
सीईओ के मुताबिक इस बार नीलामी की खास बात यह रही कि पूरी प्रक्रिया पूरी सफल रही है। गलत बोली नहीं लगाई गई हैं। 10 फरवरी से लखनऊ में आयोजित होने वाली ‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के दौरान इन 9 कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए जाएंगे।