बारात में उड़ाने के लिए नहीं थे पैसे, तो ATM लूट रहा था दूल्हा

एक दूल्हे के पास शादी में उड़ाने के लिए पैसे नहीं थे तो उसने ऐसा कांड कर दिया कि अब उम्र का एक हिस्सा जेल में कटेगा. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक शख्स जहां घोड़ी चढ़ने की तैयारी में जुटा था, तो अब उसे हवालात में रात बितानी पड़ी. होने वाले दूल्हे राजा को पैसे की इतनी जरूरत थी कि उन्होंने गैस कटर से एटीएम काटने की ही प्लानिंग तैयार कर ली.जब शख्स गैस कटर लेकर एटीएम काट रहा था, तभी पुलिस ने दस्तक दे दी. दूल्हे राजा रंगे हाथों पकड़ लिए गए.

गिरफ्तार किया गया शख्स फिरोजाबाद के आर्चिड अपार्टमेंट में किराए पर रहता है. आकाश गुप्ता नाम का यह शख्स कांच का कारोबार करता है. 7 फरवरी को उसकी शादी होने वाली थी लेकिन खर्च करने के लिए पैसे ही नहीं थे. आर्थिक तंगी से परेशान शख्स मंगलवार की शाम 4 बजे बारात लेकर जाने की तैयारी कर रहा था तभी उसने जलेसर स्थित एक ऐटीएम को काटने की प्लानिंग तैयार कर ली. 2 फरवरी को वह गैस कटर लेकर एटीएम पहुंच गया. जैसे ही सिक्योरिटी गार्ड ने उसे देखा, वह भाग खड़ा हुआ. उसने 4 फरवरी को भी कोशिश की लेकिन जैसे ही एटीएम से चिंगारी निकली, वह पीछे हट गया फिर उसने 6 फरवरी को प्लानिंग तैयार की. वह लागातार कोशिश कर रहा था. पुलिस को पता था कि कोई शख्स एटीएम उड़ाने की फिराक में है. पुलिस ने तत्काल सक्रियता बढ़ा दी थी. आकाश जैसे ही पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर पहुंचा पुलिस गश्त पर थी. उसे देखकर पुलिस ने धर दबोचा. उसके पास से कैस कटर समेत कई दूसरे औजार मिले हैं.