आज एक बार फिर तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में लंदन ब्रेंट क्रूड रविवार को 95.77 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। अमेरिकी क्रूड 0.79 प्रतिशत गिरकर 88.38 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। घरेलू स्तर पर तेल बेचने वाली कंपनी भारत पेट्रोलियम के अनुसार, पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में आज भी टिकाव रहा है। जिसकी वजह से दिल्ली (Delhi Petrol Diesel) में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। बता दें, देश में चार महीने से अधिक समय से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई (Mumbai Petrol Diesel Rates) में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
₹90 के प्रीमियम पर पहुंचा इस IPO के शेयर का भाव! अमिताभ बच्चन करते हैं कंपनी का प्रचार
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 113.48 98.24
परभणी 109.45 95.85
गोरखपुर 96.74 89.92
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
अगरतला 99.49 88.44
आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.10 79.74
देहरादून – 95.28 90.34
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89
कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
अहमदाबाद 96.42 92.17
चंडीगढ़ 96.20 84.26
मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.90
धनबाद 99.80 94.60
फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.70 89.70
गाजियाबाद 96.58 89.75
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।