मुंशीगंज एम्स के पास निर्माणधीन ओवर ब्रिज का काम चलने के कारण एकमात्र रास्ता उमा पैलेस मोड़ से है जहां पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण सारा दिन लगा रहता है जाम वही जाम खुलने के बाद राहगीरों को होती है समस्या अवैध कबजेदाओं के द्वारा उमा पैलेस मोड पर कब्जा कर रहा जा रहा जिनके कारण रास्ता हो रहा सकरा जिम्मेदार कर रहे नजर अंदाज ना तो रोड का चौड़ीकरड़ ना तो कोई रिपेयर रिपेयर के नाम पर होती है खाना पूर्ति कागजों पर होता है पूरा काम आज वंदे भारत ट्रेन निकलने के बाद खुली क्रॉसिंग में लगा जाम बड़ी-बड़ी गाड़ियां हो रही पास वहीं एक ई रिक्शा चालक समान लाद कर जा रहा था एम्स की तरफ अचानक जगह न होने के कारण ट्रक से टकराकर पलटा पीआरडी जवान के द्वारा मेहनत करके ऑटो को उठाया गया आखिर मुख्य चौराहे पर क्यों नहीं हो रही कबजेदारों पर कार्यवाही अवैध अतिक्रमण कर रह रहे लोग जबकि इन कब्जेदारों के खुद के मकान पास के ही गांव में है।
रायबरेली में मुंशी गंज के पास निर्माणधीन पैलेस मोड़ पर घंटों लगा रहा जाम
