तरोई को कम दाम पर बेंचने को लेकर हुआ था विवाद, सिर पर ईंट मार कर दी थी हत्या

लखनऊ के कृष्णानगर में ज्वालादेवी मंदिर के पास सब्जी विक्रेता हिमांशु की सिर पर ईंट मार कर हत्या करने वाले तीनों आरोपों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को चारबाग स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली।

इंस्पेक्टर कृष्णानगर विक्रम सिंह ने बताया कि हिमांशु की हत्या मामले में काकोरी के जलियामऊ निवासी आलोक राजपूत उर्फ धर्मपाल, बलरामपुर देहात के वन दुसरा मोहल्ले के महेश कुमार कश्यप उर्फ लाला और फिरोजाबाद गली नंबर दो करबला निवासी गोविंद कुमार को पकड़ा गया।
आलोक और उसके साथी भी हिमांशु के पड़ोस में ही सब्जी की दुकान लगाते थे। आलोक और उसके साथी साझे में सब्जी बेचते थे।
जबकि हिमांशु और उसका भाई नीलेश अलग ठेला लगाता था। नीलेश शुक्रवार रात दुकान पर था वह 55 रुपये में तरोई बेच रहा था। जबकि आलोक व अन्य 60 रुपये में।
इस बात को लेकर आलोक का नीलेश से झगड़ा हो गया। उसने फोन कर अपने भाई हिमांशु को बुला लिया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई।
आलोक और उसके साथियों ने ईंट से हिमांशु और नीलेश पर वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट आने से हिमांशु की मौत हो गई। नीलेश घायल हो गया था।
वारदात के बाद तीनों शुक्रवार रात से शनिवार को मोबाइल बंद कर छुपे रहे। तीनों जम्मू भागने की फिराक में थे। इस बीच पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
उनकी निशानदेही पर खून से सने दो ईंट, चप्पल, बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है।