दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलो में आ रही कमी : सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के मामले धीरे-धीरे अब कम हो रहे हैं। RT-PCR टेस्ट की दर भी 2400 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दी गई है जबकि होम सैंपलिंग पर 1200 रुपये खर्च होंगे। केंद्र सरकार की तरफ से संचालित प्रयोगशालाएं रिपोर्ट देने में 24 से अधिक घंटे ले रही हैं।

उन्होंने कहा कि सभी लैब को पहले 24 घंटे में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था। अब एक बार फिर सभी लैब को यह आदेश दिया गया है। लेकिन लैब संचालक कहते हैं कि 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने के लिए जरूरी है कि लैब अपनी क्षमता से 10-15 फीसद सैंपल कम जांच करें। जबकि पिछले 10 से 12 दिनों से सभी लैब सौ फीसद क्षमता के साथ आरटीपीसीआर जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर जांच किट की कीमतें कम हो गई हैं। विशेषज्ञों द्वारा पूरी स्टडी करने के बाद जांच के लिए 800 रुपये कीमत तय की गई है।
बता दें कि प्राइवेट लैब में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराने वालों को दिल्ली सरकार ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली सरकार ने प्राइवेट लैब और अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच की कीमत 2400 रुपये से घटाकर 800 रुपये तय कर दी है। अगर लैब की तरफ से आरटीपीसीआर टेस्ट का सैंपल घर जाकर लिया जाता है तो अधिकतम 1200 रुपये चुकाने होंगे।
राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर लगातार तीसरे दिन आठ फीसद से नीचे रही। इससे नए मामलों में कमी आई है। रविवार को पिछले दिनों की तुलना में थोड़े कम सैंपल की जांच भी हुई। इससे सोमवार को कोरोना के 3726 नए मामले आए। वहीं 5824 मरीज ठीक हुए, लेकिन चिंताजनक यह है कि पिछले 24 घंटे में एक बार फिर 108 मरीजों की मौत हो गई। पिछले छह दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। 24 नवंबर को कोरोना से 109 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद मौत के मामले सौ से कम हो गए थे। एक दिन पहले 68 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, नए मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। इससे अस्पतालों में भी मरीजों का दबाव कम होता जा रहा है।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ