दो महिलाओं के बीच हो रहा पकिस्तान में मुकाबला, पढ़िए रिपोर्ट

पाकिस्तान की सियासत में अब नया मुकाबला दो महिलाओं के बीच हो रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी अब पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) की वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कराने जा रही हैं।

मरियम पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और वर्तमान प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की भतीजी हैं। मरियम कई महीनों से आरोप लगा रही हैं कि इमरान जब प्रधानमंत्री थे, तब सरकारी ठेके दिलाने के नाम पर वसूली बुशरा बीबी ही करती थीं, और इसके तमाम सबूत मौजूद हैं। बुशरा खान की तीसरी पत्नी हैं। पाकिस्तान में उन्हें पिंकी पीरनी के नाम से ज्यादा जाना जाता है।

मरियम नवाज का आरोप है कि बुशरा ने इमरान के पीएम रहते गैरकानूनी तौर पर करोड़ों रुपए कमाए। वो ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए भी मोटी रकम लेती थीं
मरियम ने पिछले दिनों एक रैली में कहा था- हमारे मुल्क की अवाम को कितने सबूत चाहिए। हर जुर्म के सबूत मौजूद हैं। ऑडियो और वीडियो भी हैं। क्या ये सही नहीं है कि बुशरा के कहने पर ही तोशाखाना (सरकारी खजाना) के गिफ्ट दुबई में बेचे गए। एक बिल्डर ने डायमंड रिंग बुशरा को ही गिफ्ट क्यों की? बुशरा के पूर्व पति, बहन और बेटों के अकाउंट्स में करोड़ों रुपए अचानक कैसे आने लगे? ट्रांसफर और पोस्टिंग के नाम पर करोड़ों किसने कमाए?
मरियम के इन आरोपों पर इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) भड़क गई। उसे बचाव करना भारी पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि तमाम मीडिया चैनल्स के पास भी इन आरोपों के सबूत और बुशरा के बैंकिंग ट्रांजेक्शन्स की डीटेल्स मौजूद हैं।
बहरहाल, इमरान के करीबी दोस्त और उनकी पार्टी के सीनियर मेंबर फवाद चौधरी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा- बुशरा बीबी घरेलू महिला हैं। उनका सियासत से कोई लेना-देना नहीं है। मरियम के आरोप गलत हैं। बुशरा अब मरियम के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कराएंगी। बुशरा की तरफ से मरियम को लीगल नोटिस भेजा जा चुका है

पहली शादी ब्रिटिश अरबपति की बेटी जेमिमा से 1995 में पेरिस में हुई थी। उस वक्त इमरान 42 और जेमिमा 21 साल की थीं। दोनों के दो बेटे हैं। बड़े बेटे सुलेमान का जन्म 1996 और कासिम का तीन साल बाद यानी 1999 में हुआ था। 2004 में इमरान-जेमिमा का तलाक हो गया।
2015 में इमरान ने दूसरी शादी रेहम खान से की। रेहम के पास पाकिस्तान के अलावा ब्रिटेन की भी नागरिकता है। 10 महीने में ही दोनों का तलाक हो गया। रेहम बीबीसी की वेदर रिपोर्टर थीं और डॉन न्यूज के लिए भी काम कर चुकी थीं। रेहम का जन्म लीबिया में हुआ था, लेकिन उनके माता-पिता पाकिस्तानी थे। रेहम के पहली शादी से तीन बच्चे थे। शादी के वक्त इमरान 62 और रेहम 43 साल की थीं। रेहम इसी साल जनवरी में तीसरी शादी की है।
इमरान ने तीसरी शादी बुशरा मानेका से की। बुशरा की पहली शादी खावर मानेका से हुई थी। पहली शादी से 5 बच्चे हैं। बुशरा लाहौर से 250 किमी दूर पाकपाटन जिले की रहने वाली हैं। खावर और इमरान दोस्त भी रहे हैं। कहा जाता है कि इमरान ने आध्यात्मिक सलाह लेने के लिए बुशरा के पास जाना शुरू किया था। वो टोने-टोटके के लिए मशहूर हैं। यही वजह है कि बुशरा को पाकिस्तान में ज्यादातर लोग पिंकी पीरनी के नाम से बुलाते हैं।
यह तस्वीर बुशरा की खास दोस्त फराह गोगी की है। जिस दिन इमरान की सरकार गिरी उसी दिन फराह मुल्क से फरार हो गईं। उनके खिलाफ पाकिस्तान में कई केस दर्ज हैं।
यह तस्वीर बुशरा की खास दोस्त फराह गोगी की है। जिस दिन इमरान की सरकार गिरी उसी दिन फराह मुल्क से फरार हो गईं। उनके खिलाफ पाकिस्तान में कई केस दर्ज हैं।बुशरा का विवाद अपनी जगह है, लेकिन इमरान के खिलाफ तो टैरिन व्हाइट का केस सबसे बड़ा है। दरअसल, इमरान ने अब तक जितने चुनाव लड़े और इसमें हलफनामे दिए, उन पर गंभीर सवालिया निशान हैं। दरअसल, इमरान की अमेरिका में एक बेटी है। इसका नाम टैरिन व्हाइट है। टैरिन अब करीब 30 साल की हो चुकी हैं और इमरान की पहली पत्नी जेमिमा के साथ रहती हैं।

इमरान ने जेमिमा गोल्डस्मिथ से दो बेटों के होनों की बात तो हर हलफनामे में मानी, लेकिन पूर्व प्रेमिका सीटा व्हाइट से हुई बेटी टैरिन व्हाइट की जानकारी नहीं दी। अमेरिकी और ब्रिटिश कोर्ट्स में यह साबित हो चुका है कि टैरिन के पिता इमरान खान ही हैं। खान के खिलाफ इलेक्शन कमीशन को झूठा हलफनामा देने के आरोप में केस चल रहा है। उन्हें अदालतों से इतनी मदद मिल रही है, कि वो सुनवाई के लिए कोर्ट ही नहीं जाते।
पाकिस्तान के ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट मोहम्मद साजिद ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान के खिलाफ पिटीशन दायर की थी। पिटीशन में साजिद ने कहा- इमरान ने इलेक्शन कमीशन को दिए एफिडेविट में दो बेटे होने की जानकारी दी, लेकिन बेटी होने की बात छिपा गए। अमेरिका और ब्रिटेन के कोर्ट्स ने साइंटिफिक एविडेंस के बाद यह माना है कि टैरिन व्हाइट के पिता वास्तव में इमरान खान ही हैं। टैरिन फिलहाल 28 साल की हो चुकी हैं और अमेरिका में रहती हैं। उनकी मां का नाम सीटा व्हाइट है। खान टैरिन के लिए लगातार पैसा भी भेजते हैं और इसके सबूत मौजूद हैं।
इमरान पर लगे आरोप पर देश के होम मिनिस्टर राना सनाउल्लाह ने भी रिएक्शन दिया। राना ने मीडिया से कहा- इसमें कोई दो राय नहीं कि टैरिन व्हाइट इमरान खान की ही बेटी हैं। हमारे पास भी इसके कई पुख्ता सबूत मौजूद हैं। कई साल तक खान ने टैरिन के पिता होने से इनकार किया, लेकिन इसके मेडिकल और साइंटिफिक एविडेंस मौजूद हैं और इमरान जितना झूठ बोलेंगे, उतना ही फंसते जाएंगे।
राना ने आगे कहा- अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के हाईकोर्ट खान को टैरिन का पिता बता चुका है। ब्रिटेन की अदालत ने भी यही फैसला दिया। खान की पहली पत्नी जैमिमा खुद टैरिन को सौतेली बेटी कहती हैं। हाईकोर्ट ने हमें जो नोटिस जारी किया है, उसका जवाब तफ्सील से दिया जाएगा और इसमें तमाम सबूतों का हवाला भी दिया जाएगा। खान का रवैया बेहद गैरजिम्मेदाराना है।यह तस्वीर इमरान के तीनों बच्चों की है। बेटों यानी सुलेमान और कासिम को तो खान ने अपना नाम दिया, लेकिन बेटी टैरिन से पल्ला झाड़ते रहे।
अमेरिकी कोर्ट के ऑर्डर से फंसे खान

13 अगस्त 1997 को कैलिफोर्निया हाईकोर्ट के जस्टिस एंथोनी जोन्स ने इमरान को टैरिन का पिता घोषित किया था। जस्टिस जोन्स ने फैसले में कहा था- तमाम मेडिकल रिपोर्ट्स और जांच से यह साफ है कि इमरान ही टैरिन व्हाइट के पिता हैं। टैरिन की मां सीटा व्हाइट और खान के 1987-88 से रिलेशन थे। इमरान ने जांच में मदद करने से इनकार कर दिया था। टैरिन इन दिनों वेबर्ली हिल्स में रहती हैं।
टैरिन का जन्म 15 जून 1992 को हुआ था। सीटा के वकील ने अमेरिकी हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा था- खान ने टैरिन से कभी बातचीत नहीं की। हालांकि, वो टैरिन की मां सीटा के संपर्क में रहे। 2004 में सीटा व्हाइट की हार्टअटैक से मौत हो गई थी।
सुनवाई के दौरान इमरान के वकील ने कहा- 1992 से पहले मेरा मुवक्किल एक्टिव क्रिकेटर था। वो कई देशों में घूमे। नाइट क्लब्स और पब्स में जाते थे। क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वो कट्टर मजहबी हो गए।