लखनऊ में सवा सौ साल की सबसे भयंकर गर्मी, अक्टूबर के तापमान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में मौसम का खूब उतार-चढ़ाव रहा. आमतौर पर अक्टूबर से गुलाबी ठंड की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस साल इस महीने ने खास रिकॉर्ड बनाया है. अक्टूबर के महीने में बारिश भी हुई और धूप ने भी लोगों को खूब परेशान किया. प्रदेश में अक्टूबर में मौसम के हालात काफी असामान्य रहे हैं. तटस्थ निनो परिस्थितियों और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों की अनुपस्थिति के चलते औसत मासिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किए गए हैं. जिसके चलते उत्तर-पश्चिमी भारत समेत पूरे देश में अक्टूबर महीने की रात का औसत न्यूनतम तापमान 1901 से लेकर अब तक के 124 सालों में सबसे अधिक रहा. आईएमडी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें दिल्ली-NCR शामिल है, 1901 के बाद से दूसरा सबसे गर्म महीना होने का रिकॉर्ड बनाया. लखनऊ में औसत मासिक न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. लखनऊ में अक्टूबर की रातें सामान्य से तीन डिग्री अधिक गर्म रहीं. वहीं, दिन का औसत अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक, 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

Leave a Comment