मरने के बाद अंतिम संस्कार एक अहम प्रक्रिया होती है लेकिन क्या आपने सुना है कि कभी किसी जिंदा व्यक्ति का अंतिम संस्कार हुआ हो. ब्रिटेन में यह काम एक महिला ने कर दिया है. उसने अपनी 85 वर्ष की स्वस्थ मां का अंतिम संस्कार कर दिया. इसमें सभी रीति रिवाज फॉलो किए गए. इस दौरान सर्विस के बाद रीडिंग और प्रेयर भी हुई लेकिन महिला ने ऐसा क्यों किया? यदि इसका कारण आपको पता चलेगा तो आप भी सिर पीटने लगेंगे.
दरअसल, इस महिला का नाम ऐन-मैरी वोगंसन है जिनकी उम्र 56 साल के करीब है. उन्होंने हाल में ही अपने करीबी दोस्त को खो दिया था. तब ऐन को एहसास हुआ कि उनकी 85 साल की मां मिले मिलार्ड भी हमेशा उनके साथ नहीं रहेंगी. ऐसे में उन्होंने अपनी मां को अपना प्यार दिखाने के लिए कुछ अजीब काम कर डाला. इस मामले में मिरर यूके ने एक रिपोर्ट पब्लिश की जिसके मुताबिक महिला यह चाहती थी कि उनकी मां जीते जी ये जान सकें कि वो उनसे कितना प्यार करती हैं. ऐन ने अपना प्यार दिखाने के लिए अपनी मां के ही अंतिम संस्कार कर दिया. ऐन के परिवार में उनके 62 साल के पति मार्क फुरलोग और दो बच्चे हैं. महिला की फैमिली ने कहा है कि हमने अपने परिवार के साथ इतना वक्त नहीं बिताया कि उन्हें ठीक से जान सकें. ये दिन मां के सेलिब्रेशन के लिए था. ऐन ने कहा कि उन्हें पता है कि एक समय ऐसा आएगा कि जब उनकी मां उनके साथ नहीं होंगी और वो सुन नहीं पाएंगी कि हम उन्हें कितना प्यार करते हैं. इसीलिए उन्होंने उनके जीवित रहते अंतिम संस्कार करने का आइडिया निकाला.