वेशभूषा बदल कर एक महिला चोर बाइक चुराती थी। मास्टर चाभी से लॉक खोल महिला, पैदल ही बाइक को ठिकाने लगा देती थी। सीसीटीवी फुटेज में चेहरा आने के बाद महिला गिरफ्तार हुई है। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है।
बाइक पैदल ठिकाने लगाने पर कोई पूछता तो बोलती पेट्रोल खत्म हो गया
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी का कहना है कि आरोपित महिला की पहचान राधा के रूप में हुई है। महिला तेलीबाग के कुम्हारमंडी में किराये के मकान में रहती थी। पुलिस का कहना है कि महिला साधारण वेशभूषा में सड़क के किनारे और कालोनियों में खड़ी बाइकों की रेकी करती थी। इसके बाद मास्टर चाभी लगा लॉक खोल पैदल ही ठिकाने पर ले जाती थी।
रास्ते में किसी के पूछने पर पेट्रोल खत्म होने की बात कह टरका देती थी। इससे कोई उस पर शक भी नहीं करता था। चोरी के बाद महिला का काम खत्म हो जाता था। गैंग के अन्य सदस्य गाड़ी ठिकाने लगाते थे। पूछताछ में उसने छह बाइक चोरी करने का जुर्म कुबूल किया। गैंग के कुछ सदस्यों का नाम सामने आया है। जिनको गिरफ्तार करने टीमें लगाई गई हैं। गैंग के सदस्य गाड़ी काट कर कबाड़ी को बेच देते थे, जिसके बदले दस हजार रुपए मिलते थे।