फंस के इंतज़ार हुए ख़त्म, 4 जून को आ रहा है ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीज़न

मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ में शामिल है। फैंस का इंतज़ार कुछ और लम्बा हो गया, जब सीरीज़ की रिलीज़ फरवरी से स्थगित करके आगे खिसका दी गयी थी। पर अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन का दूसरा सीज़न रिलीज़ होने में 48 घंटों से भी कम वक़्त बाक़ी है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि 4 जून को द फैमिली मैन 2 कितने बजे स्ट्रीम होगी।

द फैमिली मैन एक स्पाई सीरीज़ है, जिसमें मनोज बाजपेयी एक काल्पनिक गुप्तचर संस्था T.A.S.C के सीनियर एनालिस्ट श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाते हैं, मगर जो बात इस किरदार और सीरीज़ को दूसरी जासूसी सीरीज़ से अलग करती है, वो है श्रीकांत की निजी ज़िंदगी। एक हाथ में सब्जी का झोला और दूसरे में रिवॉल्वर। श्रीकांत परिवार और पेशेक के बीच सामंजस्य बैठाने की जद्दोज़हद में रहता है।
आम तौर पर अमेज़न प्राइम वीडियो के शोज़ और फ़िल्में मध्यरात्रि को प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं। जानकारी के अनुसार, द फैमिली मैन का दूसरा सीज़न भी 4 जून को मध्यरात्रि 12 बजे स्ट्रीम कर दिया जाएगा। दूसरे सीज़न को लेकर फैंस के बीच काफ़ी उत्सुकता है।
पहला सीज़न 20 सितम्बर 2019 को रिलीज़ हुआ था और काफ़ी सफल रहा था। मिर्ज़ापुर के बाद अमेज़न प्राइम के सबसे चर्चित शोज़ में शामिल है। द फैमिली मैन की रचना राज निदीमोरु और कृष्णा डीके की जोड़ी ने की है, जिन्हें राज एंड डीके के नाम से जाना जाता है। निर्देशन में सुपर्ण एस वर्मा की भी हिस्सेदारी है। पहले सीज़न में 10 एपिसोड्स थे। सीरीज़ में शारिब हाशमी जेके नाम का किरदार निभाते हैं, जो श्रीकांत तिवारी का जोड़ीदार
द फैमिली मैन 2 फरवरी में 12 तारीख़ को रिलीज़ होने वाली थी, मगर प्राइम की एक और अहम सीरीज़ तांडव को लेकर हुए भारी बवाल के बाद द फैमिली मैन 2 की स्ट्रीमिंग स्थगित कर दी गयी थी। मेकर्स चाहते थे कि अच्छी तरह जांच परख करने के बाद दूसरे सीज़न को प्लेटफॉर्म पर उतारा जाए, ताकि ग़ैरज़रूरी दिक्कतों से बचा जा सके। इसीलिए, सीरीज़ को रिलीज़ करने में वक़्त लिया गया

तमाम एहतियात के बावजूद द फैमिली मैन 2 विवाद में पड़ गयी और इस बार विवाद ऐसी जगह से उठा, जिसकी कल्पना भी शायद नहीं की हो। अगर की होती, तो विवाद ही क्यों होता। दूसरे सीज़न का ट्रेलर आने के बाद सामंथा अक्कीनेनी के किरदार को लेकर सोशल मीडिया में तमिल समुदाय ने आपत्ति दर्ज़ करवायी।
उनका दावा है कि सीरीज़ में समुदाय को सही तरीक़े से नहीं दिखाया गया है। इसको लेकर सियासत भी सक्रिय हो चुकी है और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर सीरीज़ पर रोक लगाने की मांग की जा चुकी है। बुधवार को भी Shame On You Samantha हैशटैग ट्रेंड हो रहा था।