आपको बता दें कि पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर आज पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने, अश्लील हरकते करने व गलत इरादे से खींचकर एकान्त में ले जाने का प्रयास करने, विरोध करने पर गाली-गलौज, मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी दी गिरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाँदा की निवासिनी एवं अनु०जाति की महिला । दिनांक 19.01.2025 को प्रातः 05:20 पीड़िता व पीड़िता का पति सुनील, ससुर मिश्रीलाल, देवर अर्जुन एवं देवरानी रानी पत्नी अर्जुन व छोटी बच्ची डेढ़ वर्ष प्रयागराज से कुंभ स्नान कर वापस ट्रेन द्वारा घर आ रहे थे। रेलवे स्टेशन पर प्रातः 05:20 पर उतरने पर टिकट वितरण कक्ष में बैठे 04 व्यक्ति निकल कर आए और जबरन पीडिता को पकड़कर अश्लील हरकते करते हुए अंधरे में एकान्त की ओर खींचने लगे पीड़िता ने छेडछाड का विरोध किया तो पीड़िता को व पीड़िता के सभी को मारा-पीटा गाली-गलौज किया तथा छोटी बच्ची को जमीन पर पटक दिया एवं जान से मारने की धमकी दी हम चारो व्यक्तियों को पहचान लिए है जिनमें एक व्यक्ति का नाम बबलू पुत्र बल्लू गुप्ता प्रातः काल ही पीड़िता ने पुलिस चौकी में सूचना दिया जहाँ चारो पकड़ कर लाए गए दबाव वश पुलिस ने न कोई कार्यवाही की न तो मेडिकल परीक्षण हुआ पीड़िता सहित अन्य परिवारीजनों को गम्भीर चोटे है पीड़िता की जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने सभी के नाम दर्ज किए है। मांग है कि उपरोक्त मुल्जिमानों के विरूद्ध विधि अनुरूप रिपोर्ट दर्जकर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाय।
रिपोर्टर – राजकुमार बांदा