कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीनी घुसपैठ की बात सामने लाने वाले रक्षा मंत्रालय के दस्तावेज के अंश को हटा लिए जाने को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि दस्तावेज हटा लेने भर से इस सच को छुपाया नहीं जा सकता कि चीन हमारे इलाके में घुस आया है। चीनी घुसपैठ से जुड़ी रक्षा मंत्रालय की राय के संदर्भ में ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा ‘चीन के खिलाफ खड़े होने की बात तो भूल जाइए, भारत के प्रधानमंत्री में इतना साहस नहीं कि वे उसका नाम भी लें। वेबसाइट से दस्तावेज हटा लेने से इस तथ्य को नहीं बदला जा सकता कि चीन हमारे इलाके में घुस आया है।’
राहुल ने ट्वीट के अलावा बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ गुरूवार को वर्चुअल संवाद में में भी चीनी घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। वर्चुअल संवाद के दौरान राहुल ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री के इस बयान कि ‘हमारी सीमा में न कोई घुसा था, न घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी के कब्जे में है’ का जिक्र करते हुए कहा कि साफ हो गया है कि पीएम ने देश को गुमराह किया था।