प्रयागराज जनपद के कोषागार एवं शासकीय कार्य करने वाली समस्त बैंक शाखायें 30 एवं 31 मार्च को रहेंगे खुले, शासकीय प्राप्तियों व भुगतान सम्बन्धी कार्यों का करेंगे निष्पादन जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड-5 भाग-2 के प्रस्तर 503 के अधिकारों के अन्तर्गत दिनांक 30.03.2025 को साप्ताहिक रविवार व दिनांक 31.03.2025 को ईद-उल-फितर का सार्वजनिक अवकाश होने एवं वित्तीय वर्ष का अन्तिम दिन होने के कारण कोषागार के साथ-साथ जिले में शासकीय कार्य करने वाले समस्त बैंक शाखाओं को राजकीय लेन देन सम्बन्धी कार्यो के निस्तारण हेतु खुला रखने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि जनपद के कोषागार के साथ-साथ जिले में शासकीय कार्य करने वाली समस्त बैंक शाखायें दिनांक 30.03.2025 व दिनांक 31.03.2025 को खुले रहेंगे तथा शासकीय प्राप्तियों व भुगतान सम्बन्धी कार्यों का निष्पादन करने की व्यवस्था करेंगे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858